नरवर। शिवपुरी जिले के नरवर थाना क्षेत्र अन्तर्गत आने वाली ग्राम पंचायत काली पहाड़ी में एक 20 वर्षीय युवक का नल पर नहाने के लिए गया था तभी अचानक उसका पैर फिसल गया और वह पत्थर पर जा गिरा सिर में चोट आने से उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत काली पहाड़ी थाना नरवर के रहने वाले सुनील आदिवासी ने बताया कि आज 16 मई को दोपहर 12 बजे की बात हैं मेरा भाई प्रमोद आदिवासी नल पर नहाने के लिए गया था तभी अचानक से नहाते समय उसका पैर फिसल गया और वह सीधे सिर के बल पत्थर पर जा गिरा, पत्थर पर गिरने से उसके सिर में गहरी चोट आई। जिससे उसकी मौत हो गई।
उसके भाई ने बताया कि मृतक प्रमोद नल पर नहाने गया था इस वक्त उसका अचानक पैर फिसल गया और पैर फिसल कर वह पत्थर पर गिर गया जिससे उसका सिर में गहरी चोट आ गई और ब्लड निकलने लगा अत्यधिक ब्लड निकलने से युवक की मौत हो गई।