SHIVPURI NEWS - ITBP के जवान का एक्सीडेंट, भाई के घर जाकर गटक लिया जहर मौत,​पढ़िए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में तैनात आईटीबीपी की टेलीकॉम बटालियन के 50 वर्षीय जवान जनवेद सिंह जाटव ने सल्फास खाकर आत्महत्या कर ली। बुधवार रात उनकी मौत मेडिकल कॉलेज में हुई।

जनवेद सिंह करैरा क्षेत्र के सिरसौद गांव के रहने वाले थे। वे शिवपुरी में खंडेलवाल फैक्ट्री के पास किराए के कमरे में रहते थे। चार-पांच दिन पहले उनका एक्सीडेंट हुआ था। इसके बाद उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।

अस्पताल से अचानक गायब हो गए थे
बुधवार रात वे अस्पताल से अचानक गायब हो गए। देर रात अपने भाई सीताराम जाटव के दर्पण कॉलोनी स्थित घर पहुंचे। वहां उन्होंने सल्फास की गोलियां खा लीं। परिजनों के अनुसार उन्होंने करीब 10 गोलियां खाई थीं। भाई ने कुछ गोलियां निकालीं, लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। तबीयत बिगड़ने पर उन्हें मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां रात करीब ढाई बजे उनकी मृत्यु हो गई।

फिजिकल थाना प्रभारी नवीन यादव ने बताया कि मामले में मर्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही मौत का सही कारण पता चलेगा।

गार्ड ऑफ ऑनर दिया
जनवेद के एक बेटा और एक बेटी हैं। बेटी की शादी हो चुकी है। गुरुवार को उनके पार्थिव शरीर को गृह ग्राम सिरसौद ले जाया गया। वहां आईटीबीपी के जवानों की मौजूदगी में गार्ड ऑफ ऑनर और राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया।