SHIVPURI NEWS - पुलिस का प्रशिक्षण, क्राइम सीन पर पहुंचकर कैसे अनुसंधान करे, विस्तार से बताया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। पुलिस कंट्रोल रुम शिवपुरी मे नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया जाकर प्रशिक्षण दिया गया । जिले में पदस्थ पुलिस अनुसंधान अधिकारियों तथा पर्यवेक्षणकर्ता अधिकारियों को नवीन आपराधिक अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु प्रशिक्षित किये जाने हेतु निर्देशित किया गया है । उक्त संबंध में पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  अमन सिंह राठौड़ एवं अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी  संजीव मुले के निर्देशन मे जिला शिवपुरी में पदस्थ अधिकारियों को नवीन आपराधिक अधिनियम से प्रशिक्षित करने हेतु 03 दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन पुलिस कंट्रोल रुम शिवपुरी मे किया जा रहा है ।

प्रशिक्षण के सुभारंभ मे एफएसएल अधिकारी डाक्टर श्री विनोद ढींगरा जी के द्वारा प्रशिक्षण के महत्व को समझाते हुये क्राइम सीन पर पहुंचकर ध्यान मे रखे जाने वाली बातों और कार्यवाही के बारे मे विस्तार से बताया व साक्षों को एकत्रित करना, घटना को समझना आदि पर विस्तृत जानकारी देते हुए एफएसएल के महत्वपूर्ण बिंदुओं को समझाया जो पुलिस अधिकारियों को अनुसंधान के समय ध्यान मे रखना चाहिये ।

प्रशिक्षण को आगे बढाते हुये एडीपीओ श्री राजवीर सिंह यादव जी, एडीपीओ श्री शिव कांत कुलश्रेष्ठ जी एवं एडीपीओ श्री विशाल कावरा जी के द्वारा अपराध मे आरोपियों की गिरफ्तारी एवं कस्टडी मे रखे जाने संबंध मे जानकारी देते हुए बरती जाने वाली सावधानियों एवं आवश्यक कार्यवाही यों के बारे मे विस्तृत जानकारी साझा की ।

आनलाइन एफआईआर रजिस्टर करना एवं भरे जाने वाले फार्मों के संबंध मे श्री शिवदयाल जी के द्वारा जानकारी साझा की गयी एवं एफआईआर व आवश्यक फार्म भरे जाते समय आने बाली समस्याओं का समाधान बताया । प्रशिक्षण मे श्री चंद्रकांत कुशवाह जी के द्वारा शॉर्ट फिल्म को प्रदर्शित किया गया । जिसके माध्यम से प्रशिक्षण मे आये अनुसंधान अधिकारियों के विस्तृत जानकारी मिली एवं उनको आने बाली समस्याओं को दूर किया गया ।