शिवुपरी। शिवपुरी के पोहरी ब्लॉक के सरपंच संघ के अध्यक्ष ने पोहरी जनपद सदस्य के अध्यक्ष से माफी मांगने का एक वीडियो सोशल पर वायरल हो रहा है। सरपंच संघ के अध्यक्ष बोले की पूर्व सीईओ गिर्राज शर्मा के प्रेशर मे आकर शिकायत की है। बताया जा रहा है कि पोहरी जनपद की भिलौडी पंचायत के सरपंच केशव सिंह फौजी (अध्यक्ष सरपंच संघ पोहरी ) की पंचायत में आरटीआई से जानकारी मांगी गई थी लेकिन जानकारी उपलब्ध नहीं कराई जिसका अपील राज्य आयोग में विचाराधीन है। इसी प्रेशर मे आज सरपंच संघ के अध्यक्ष ने यह माफी मांगी है।
3 मार्च की सीईओ गिर्राज शर्मा के खिलाफ प्रदर्शन
जैसा कि विदित है कि बीते 3 मार्च को पोहरी जनपद पंचायत में अस्थाई मुख्य कार्यपालन अधिकारी गिरिराज शर्मा की कार्यशैली को लेकर विवाद खड़ा हो गया था जनपद संघ अध्यक्ष अरविंद वर्मा के नेतृत्व में जनपद सदस्यों ने कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
जनपद सदस्यों का आरोप है कि सीईओ विकास कार्यों में लापरवाही बरत रहे हैं। साथ ही उनका व्यवहार जनपद सदस्यों के साथ उचित नहीं है। पूर्व में जनपद सदस्य मुकेश यादव के साथ सीईओ ने अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। इस मामले की शिकायत पहले भी की गई थी। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई,स्थाई सीईओ की नियुक्ति की मांग की गई थी।
सरपंच संघ के अध्यक्ष ने निकाली थी सीईओ के समर्थन मे रैली
बीते 4 मार्च को सरपंच संघ, सचिव संघ, ग्राम रोजगार सहायक संघ और जनपद स्टाफ संघ के द्वारा ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया गया कि जनपद सीईओ बेहद ईमानदार, स्वच्छ छवि के सीईओ हैं, जिसके कारण कुछ जनपद सदस्य जो गलत काम के लिए दबाव बना रहे थे। जब हमारे सीईओ साहब ने इनके गलत काम करने के मंसूबे पर पानी फेर दिया। तब इनके द्वारा दबाव बनाने के लिए कलेक्टर को झूठा ज्ञापन दिया गया।
और रही बात विकास कार्यों की तो जब से जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा पोहरी में पदस्थ हुए, सभी काम तेजी से हो रहे हैं।इसी के साथ जनपद सीईओ गिर्राज शर्मा सभी को साथ लेकर, सभी के काम समय पर निपटाने वाले सीईओ हैं। अगर इनको यहां से हटाया जाता है तो कुछ जनपद सदस्य जो कि गलत कार्य कराने वाले जनपद सदस्य हैं, वह अपने हितों के लिए षड्यंत्र पूर्वक हटाना चाहते हैं। अत: अगर गिर्राज शर्मा को पोहरी से हटाया जाता है तो हम सभी हड़ताल पर जाएंगे।
अब CEO के सस्पेंड होने के बाद सरपंच संघ के अध्यक्ष का यूटर्न
पोहरी के सीईओ गिर्राज शर्मा को सस्पेंड कर दिया गया,इसके बाद सरपंच संघ के अध्यक्ष केशव सिंह फौजी ने यूटर्न लेते हुए माफी भी मांग ली है। इस माफी नामा का एक वीडियो भी सोशल पर वायरल हो रहा है। सरंपच फोजी कह रहे है कि पूर्व सीईओ गिर्राज शर्मा के प्रेशर में पोहरी जनपद सदस्यों के खिलाफ जाना पडा और शिकायत करनी पडी।
बताया जा रहा है कि सरपंच केशव सिंह फौजी की पंचायत भिलौडी में हुए भ्रष्टाचार को लेकर सूचना के अधिकार से जानकारी मांगी गई है अभी तक जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। आरटीआई का मामला राज्य आयोग तक पहुंच चुका है। सरपंच का कार्यवाही का डर है इस कारण इस माफी नामा पेश किया गया है। जानकारी मिल रही है कि यह सूचना के अधिकार जनपद सदस्य अरविंद वर्मा ने ही लगाए है। अब कार्यवाही के डर से केशव सिंह फौजी ने माफी मांग ली जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।