शिवपुरी। वर्तमान समय मे शिवपुरी का स्वास्थय विभाग शिवपुरी जिले के झोला छाप डॉक्टरो की तलाश कर रहा है। शिवपुरी के स्वास्थय विभाग ने पिछले दिनो जिले की आधा दर्जन झोला छाप डॉक्टरो पर कार्यवाही कर उनकी क्लीनिको को सील कर दिया है,लेकिन शिवपुरी शहर में आधा सैकडा झोलाछाप डॉक्टर खुले आम अपना क्लीनिक संचालित कर रहे है लेकिन शिवपुरी के स्वास्थय विभाग को शहर के डॉक्टरो की क्लीनिक नही दिखाई देते है,इसके पीछे स्वास्थय महकमे से खबर निकलकर आ रही है कि इन सभी झोलाछाप डॉक्टरो पर स्वास्थय विभाग में इस विभाग को देख रहे बाबू I P गोयल की कृपा है।
शहर में झोलाछाप डॉक्टर आपरेशन भी कर रहे हैं
शिवपुरी शहर के फिजीकल क्षेत्र में लगभग आधा दर्जन झोलाछाप डॉक्टर अपनी क्लीनिक संचालित कर रहे है इनमे से एक डॉक्टर गुप्त रोग विषेशज्ञ अपने आप को बताता है ओर यह डॉक्टर बाबासीर और पाइल्स जैसी बीमारी के आपरेशन भी कर देता है,इसमें सबसे बडी हैरानी बाली बात यह है कि यह डॉक्टर बेहोश करके केस को आपरेट करता है अब शिवपुरी के स्वास्थय विभाग की नाकामी देखिए वर्षो से एक झोला छाप डॉक्टर इलाज आपरेशन और मरीज को बेहोश भी कर रहा है।
ग्वालियर से प्रकाशित एक समाचार पत्र ने अपनी खबर में उल्लेख किया है कि फिजीकल क्षेत्र में स्थित शिवपुरी क्लीनिक का संचालन एक झोलाछाप डाक्टर के द्वारा किया जाता है। इसके यहां एक कर्मचारी भी इसने रखा हुआ है। झोलाछाप डाक्टर की अनुपस्थिति में कंपाउंडर के द्वारा दवाई देने के साथ ही इंजेक्शन तक लगाए जाते हैं। इस क्लीनिक का एक वीडियो हाल ही में सामने आया है। जिसमें क्लीनिक पर मरीजों की भीड़ लगी हुई है और कंपाउंडर एक मरीज को इसमें इंजेक्शन लगाते हुए दिखाई दे रहा है। यही कर्मचारी सुबह के समय वीडियो में मेडिकल वेस्ट में बाहर आग लगाता हुआ भी कैमरे में कैद हुआ है।
क्लीनिकः विकास क्लीनिक
स्थानः फिजीकल क्षेत्र
स्थितिः यह क्षेत्र का काफी चर्चित क्लीनिक है। पहले यहां एक पुरुष झोलाछाप डाक्टर मरीजों का उपचार किया करता था। हालांकि पिछले कुछ दिनों से यहां एक महिला बैठकर मरीजों का उपचार कर रही है। क्षेत्र के निवासी अक्सर इस क्लीनिक पर उपचार के लिए पहुंचते हैं।