शिवपुरी। शिवपुरी शहर के झांसी तिराहे पर स्थित गोविंद हार्डवेयर की दुकान के आगे ग्राहक ट्रैक्टर खड़े हुए थे। गांव के यह ग्राहक शिवपुरी गोविंद हार्डवेयर से सरिया खरीदने आए थे। रोड पर ट्रैक्टर ट्रॉली खडे होने के कारण लगातार यातायात अवरुद्ध हो रहा था। लगातार इस प्रकार के यातायात अवरुद्ध होने की शिकायत यातायात विभाग को मिल रही थी।
आज दोपहर झांसी तिराहे पर यातायात विभाग के सूबेदार रणवीर यादव अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और बीच सडक पर ट्रैक्टर खडे कर यह लोग अपना सामान लोड करा रहे थे। यातायात के प्रभारी रणवीर सिंह मोके पर पहुंचे तो बीच रोड पर खडे कर अपना सामान लोड करा रहे इन 6 ट्रैक्टर चालक के एक एक हजार के 6 हजार के चालानी कार्रवाही। वही व्यापारी गोविंद हार्डवेयर को भी समझाइस दी गई कि वह ऐसे बीच रोड पर अपने ग्राहको के वाहन खडे ना कराए इससे यातायात अवरुद्ध होता है।
इन ट्रेक्टरो का काटा गया चालान
01.ट्रैक्टर क्र.MP33AB5175-महाराज धाकड झलवासा
02. ट्रैक्टर क्र.MP33AC7213-जगदीश सिंह सेसई
03. ट्रैक्टर क्र.MP33ZB3511-दुर्गेश वर्मा पोहरी
04. ट्रैक्टर क्र.MP33AB5858-सगर शर्मा
05. ट्रैक्टर क्र.MP33AB4009-देवेन्द्र रावत मानिकपुर
06. बिना नम्बर ट्रैक्टर –अरविन्द यादव मारौर