शिवपुरी। शिवपुरी जिले में पिछले 24 घंटो में अलग अलग दुर्घटनाओं में 5 मौत होने की खबर मिल रही है। भौंती थाना सीमा में बाइक से गिरने से एक महिला की मौत हो गई। आमोल पठा चौकी एक ट्रक ने डीजे को उडा दिया जिसमें एक मौत,सीहोर थाना सीमा मे एक युवक की मौत जहर खाने के कारण हुई है। वही अमोला में एक बस ने एक युवक को रौंद दिया,जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई।
बाइक से गिरकर महिला की मौत
घटना भौंती थाना क्षेत्र की है। रविवार शाम चंदेरी निवासी 40 वर्षीय आशिया बी अपने बेटे के साथ बाइक से करैरा में किसी रिश्तेदारी में जा रही थीं। सिरसौद-चंदेरी मार्ग पर एक ब्रेकर की वजह से बाइक अनियंत्रित हुई और आशिया बी चलती बाइक से गिरकर घायल हो गईं। उन्हें तत्काल मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान रात करीब डेढ़ बजे उनकी मौत हो गई।
ट्रक की टक्कर से डीजे सवार घायल, एक की मौत
दूसरी दुर्घटना अमोला थाना क्षेत्र के आमोलपठा चौकी अंतर्गत राजगढ़ रोड पर रविवार शाम को हुई। एक तेज रफ्तार ट्रक ने सामने से आ रहे डीजे वाहन को टक्कर मार दी। डीजे वाहन में सवार लोग शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसे में भौंती थाना क्षेत्र के नयाखेड़ा गांव के 4–5 लोग घायल हुए। गंभीर रूप से घायल 38 वर्षीय जयपाल वंशकार को जिला अस्पताल से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रात साढ़े 9 बजे उसकी मौत हो गई।
युवक ने खाया था जहर, दो दिन बाद दम तोड़ा
सीहोर थाना क्षेत्र के ग्वालिपुरा निवासी 20 वर्षीय अर्जुन आदिवासी पुत्र हल्के आदिवासी ने दो दिन पहले जहर खा लिया था। उस समय परिवार के लोग एक शादी समारोह में शामिल होने गए थे। अर्जुन को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया था, लेकिन सोमवार को इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वृद्ध कुंए में मरी मिली
शिवपुरी जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में एक वृद्धा की कुएं में डूबने से मौत हो गई। बुजुर्ग महिला दक्खो बाई अपने छोटे बेटे रघुवीर के घर में रह रही थी। 18 मई की रात को वह परिवार के साथ खाना खाकर सो गई थी। सुबह परिजनों को जब दक्खो बाई घर पर नहीं मिलीं तो उन्होंने आसपास तलाश की। खोजबीन के दौरान उनका शव घर के पास स्थित कुएं में तैरता हुआ मिला।
मृतका के बड़े बेटे कैलाश ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने शव को कुएं से बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। इस मामले में मर्ग कायम कर लिया गया है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि वृद्धा कुएं में कैसे गिरी। मामले के सभी पहलुओं की जांच की जा रही है।
शिवम ट्रेवल्स की बस ने शिवदयाल को कुचला
शिवपुरी जिले के अमोला थाना क्षेत्र के एनएच-27 पर सोमवार सुबह एक हादसा हुआ। आमोलपठा निवासी शिवदयाल पाल की शिवम् ट्रेवल्स की बस से कुचलने से मौत हो गई। घटना सुबह के समय हुई, जब शिवदयाल पाल घर का राशन लेने हाईवे किनारे कुशवाह होटल के पास स्थित दुकान जा रहे थे। हाईवे क्रॉस करते समय करैरा की ओर से आ रही शिवम् ट्रेवल्स की बस ने उन्हें टक्कर मार दी। बस का पहिया शिवदयाल के सिर के ऊपर से निकल गया।
दुर्घटना के बाद मौके पर जाम लग गया। अमोला थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को हाईवे से हटाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमोला थाना की हाईवे चौकी प्रभारी सतीश जयंत के अनुसार हादसे की जांच की जा रही है। पुलिस ने बस को जब्त कर लिया है।