शिवपुरी। शिवपुरी शहर की थीम रोड पर स्थित हैप्पी डेज स्कूल के सामने बन रही निर्माणाधीन हाईराइज भवन संध्या लक्जुरिया की दूसरी मंजिल का छज्जा गिर गया। बताया जा रहा है कि हादसे में 4 मजदूर घायल हो गए है,घायल मजदूरो की मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।
जैसा कि विदित है कि महेंद्र लॉजिस्टिक इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। इस बिल्डिंग की ऊंचाई 30 मीटर बताई जा रही है। शिवपुरी की पहली हाईराइज बिल्डिंग का निर्माण किया जा रहा है। यह बिल्डिंग बनने से पूर्व ही विवादों में घिरी है,इस निर्माण में स्वीकृत नक्शे से अधिक पर निर्माण का आरोप भी लगा था। नगर पालिका शिवपुरी ने इसका काम रोक दिया। इस भवन के निर्माण पर एक शिकायत रेलवे की जमीन पर अतिक्रमण करने का लगा है।
आज दोपहर लगभग 12 बजे इस बिल्डिंग की दूसरी मंजिल का छज्जा की सेटिंग लगाकर छज्जे की पर सीमेंट गिट्टी का मटेरियल डाला जा रहा था। तभी अचानक से छज्जे की सेटिंग में लगा लोहे का पाइप टूट गया और छज्जे को मजबूत करने के लिए लगाई गई सेटिंग अचानक से भरभरा कर गिर गई इस छज्जे पर सीमेंट गिट्टी का रॉ मटेरियल डाल रहे 4 मजदूर अचानक से मटेरियल के साथ नीचे आ गए।
जानकारी मिल रही है कि हादसे के समय इस भवन की छत पर 15 मजदूर काम कर रहे थे,लेकिन जिस हिस्से की सेटिंग का पाईप टूटा उस हिस्से पर 4 मजदूर ही थे। इस बिल्डिंग की सेटिंग का ठेका दीपक गुप्ता ने लिया था। सुपरवाईजर मनोज प्रजापति ने बताया कि इस हादसे में राकेश पुत्र वीर सिंह उम्र 33 साल निवासी गुना,साहब सिंह पुत्र उम्र 35 साल पुत्र कृष्णपाल बदरवास,पप्पू पुत्र रामलाल उम्र 28 साल निवासी गुना ओर हुक्का पुत्र हरपाल आदिवासी उम्र 28 साल निवासी बदरवास घायल हुए है। सभी घायलों को मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है। घायल हुए मजदूरों के फ्रैक्चर होने की संभावना है इसलिए उनके एक्सरे भी कराए गए है।