SHIVPURI NEWS - दूल्हो से विधायक कुशवाह से कहा कि अब जिम्मेदारी बडी है तो सिर पर हेलमेट है जरूरी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह इन दिनों सड़क सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए हेलमेट वितरित करते नजर आ रहे जहां भी जाते हैं वहां एक ही पाठ पढ़ाते हैं कि दो पहिया वाहन चालक यानी बाइक चलाएं तो हेलमेट लगाकर ही चलाएं बीते दिवस हुए विभिन्न शादी सम्मेलन कार्यक्रमों में पहुंचे

इसी क्रम में पाल बघेल  समाज के सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए कहा है कि अपने बच्चों को शिक्षा की ओर कदम अग्रसर बढ़ाएं हमें अपने पाल बघेल समाज के बच्चों को उच्च शिक्षा के साथ पढ़ाई कराएं ताकि समाज के होनहार बच्चे कलेक्टर- एसपी अगर बच्चे बनेंगे तो मेरी विधानसभा के बच्चे देश के कोने में परचम  लहराएंगे पोहरी विधायक इन दिनों सड़क सुरक्षा को लेकर जगह जगह सचेत कर रहे हैं।  

विधायक कुशवाह बोले आजकल बहुत  बहुत दुर्घटनाएं होती है तो वह हेलमेट की वजह से होती है कैलाश कुशवाहा बोले मैंने अपनी जिंदगी में निश्चय किया है कि जब तक मैं विधायक रहूंगा तब तक अपनी पूरी सैलरी के हेलमेट वितरित करता रहूंगा। कैलाश कुशवाह ने सभी दूल्हो को अपनी ओर से दहेज मे हेलमेट उपहार स्वरूप प्रदान किए और सभी दूल्हो से कहा कि तुम्हारी जान अब तुम्हारी नही है तुम्हारी पत्नि और परिवार की है। अब आप के कंधों पर जिम्मेदारी बड़ी है इसको जीवन भर निभाने के लिए हेलमेट सिर पर आवश्यक है।

 जब यह उद्बोधन कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाहा ने दिया तो लोगों की तालियां नहीं रूकी और सभी लोग उनकी इस सराहनीय पहल से सभी खुश नजर आए इस अवसर पर विधायक के साथ पाल बघेल धनगर समाज के जिला अध्यक्ष एडवोकेट रामस्वरूप बघेल, रामनिवास बघेल पत्रकार चिन्नोदी के अलावा हजारों लोग उपस्थित थे पाल बघेल समाज सम्मेलन की ओर दीवान सिंह बघेल  ने आभार जताया।