नरवर। बैटरी से चलने वाले ई-रिक्शा को नाबालिग बच्चे चला रहे है। माता पिता भी उन्हें इस काम के लिए नहीं रोक रहे वही पुलिस विभाग भी इस ओर ध्यान नहीं दे रहा है। 13 साल का एक बालक ई-रिक्शा चला रहा था,ई-रिक्शा पलट गया और 13 साल के मासूम बालक की घटनास्थल पर मौत हो गई।
बैटरी से चलने वाली ई-रिक्शा में यातायात विभाग से कुछ नियमों में छूट दी जा रही है इस कारण आमजन इसका फायदा उठा रहे है। शिवपुरी जिले के नरवर थाना सीमा में आने वाले ग्राम बरखाडी में आज गुरुवार की दोपहर एक ई-रिक्शा पलट गया,इस ई-रिक्शा को 13 साल का बालक उमेश जाटव चला रहा था। यह बालक ई-रिक्शा की छत पर सीमेंट की चादर भरा हुआ था। यह रिक्शा नरवर से बरखाडी जा रहा था। तभी गली में एक नाली पर यह ई-रिक्शा पलट गया और ई-रिक्शा को चला रहे 13 साल के बालक के ऊपर रिक्शा पर रखी चादरे गिर गई जिससे उसकी मौत हो गई।
ग्राम वरखाड़ी के रहने वाले पिता तेज सिंह जाटव ने बताया कि 13 वर्षीय उमेश आज दोपहर 1 बजे नरवर से ग्राम वरखाड़ी में अपनी ई-रिक्शा से किसी अन्य व्यक्ति का सामान लेकर छोड़ने जा रहा था तथा ई-रिक्शा के ऊपर सीमेंट की चादर रखकर ले जा रहा था तभी बरखाड़ी गांव के कच्चे रास्ते पर रिक्शा अनबैलेंस हो गई और पलट गई,जिससे उमेश आॅटो पर रखी चादर के नीचे आ गया, परिजनों ने बताया कि हम अपने बच्चे को नरवर स्वास्थ्य केंद्र लेकर आए हैं जहां पर डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।