शिवपुरी। शिवपुरी जिले की तहसीलों में शिक्षित बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किये जाने हेतु निजी क्षेत्र की सिक्युरिटी फोर्स की कंपनी एस.एस.सी.आई./ एस.आई.एस जिला जयपुर द्वारा सुरक्षा गार्ड की भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किए गए है। जिसके तहत जनपद स्तर पर सिक्युरिटी गार्ड भर्ती हेतु शिविर 24 फरवरी से 7 मार्च तक प्रातः 10.30 से शाम 4 बजे तक आयोजित किए जाएगें।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने बताया कि जिले के बेरोजगार युवकों की सिक्युरिटी गार्ड भर्ती 24 फरवरी जनपद पंचायत खनियाधाना, 25 फरवरी जनपद पंचायत कोलारस, 27 फरवरी को जनपद पंचायत बदरवास, 3 मार्च को जनपद पंचायत करैरा, 4 मार्च को जनपद पंचायत पोहरी, 5 मार्च को जनपद पंचायत पिछोर, 6 मार्च को जनपद पंचायत नरवर तथा 7 मार्च को जिला रोजगार कार्यालय शिवपुरी में आयोजित की जाएगी।