SHIVPURI NEWS - स्कूल संचालक की लाखो की चोरी ट्रेस,ड्रायवर ने र​ची थी साजिश,पढिए खबर

Bhopal Samachar

शिवपुरी शहर के Eastern Heights School के संचालक सुबोध अरोरा के घर बीते 2-3 फरवरी की रात हथियारबंद बदमाशों ने बडी चोरी को अंजाम दिया था। चोरो ने चौकीदार की मारपीट कर बांध दिया और घर से 80 लाख की चोरी कर ली थी,पुलिस ने इस चोरी को आज ट्रेस करने का दावा किया है,इस चोरी में 11 लोग शामिल थे,जिनमें 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है,अभी 6 अन्य लोग फरार है वही इस चोरी काण्ड को स्कूल संचालक के बस के ड्राइवर ने प्लान किया था।

जैसा कि विदित है कि सिद्धेश्वर कॉलोनी में निवास करने वाले सुबोध अरोरा  उनके भांजे की शादी ओरछा मे थी इस कारण पूरा परिवार 2—3 फरवरी को आरेछा गया था। घर पर उनका चौकीदार और उसकी पत्नी ही थी। रात के लगभग ढाई बजे घर के मेन गेट पर लगे कुंदे को हथियार धारी बदमाशों ने तोड दिया और घर के लॉन में प्रवेश कर गए। लगभग 50 मीटर चलने के बाद सुबोध आरोरा की कोठी में चौकीदार का रूम है आहट सुनने के बाद चौकीदार बाबूलाल आदिवासी जाग गया,चोरो ने सीधे उसकी मारपीट करना शुरू कर दी और बांध दिया और घर मे प्रवेश करते हुए लगभग 80 लाख का माल चुरा ले गए थे।

शिवपुरी पुलिस ने इस चोरी को आज ट्रेस कर लिया है। पुलिस ने इस चोरी के बाद सुबोध आरोरा के कर्मचारियों की लिस्ट बनना शुरू की तो घटना से एक दिन बाद से बस का ड्राइवर  जुझार सिह पिता गुरमेज सिहँ निवासी प्रियदर्शनी कॉलोनी वापस नौकरी पर नहीं आ रहा। पुलिस ने उसे रेडार पर लिया और साइबर सेल की मदद से मोबाइल की लोकेशन को ट्रेस किया तो बस ड्रायवर पर शक पक्का हो गया। यह ड्राइवर कुछ चुनिंदा लोगों मे से एक था जिसका सुबोध अरोड़ा के घर पर आना जाना था। पुलिस ने जुझार सिंह से कड़ाई से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया।

जुझार सिंह ने अपने साथी  पवन चौहान (मोंगिया) पिता मिंज लाल मोंगिया उम्र 32 साल निवासी चिटौरा थाना सतनवाड़ा के साथ मिलकर सुवोध अरोरा के घर चोरी की योजना बनाई पवन ने अपने अन्य शिवपुरी के साथियों जीतु उर्फ जीतेन्द्र पिता चुन्नीलाल आदिवासी उम्र 20 साल निवासी शिकारीपुरा गोपालपुर तथा विनोज गुर्जर पिता औतार सिहं गुर्जर उम्र 28 साल निवासी अमरखौआ थाना सिरसौद को साथ मे लिया तथा गुना के पारधियों को चोरी के लिये बुलाया कुल छह पारधी गुना से आये थे।

इनमे से  संतोष पारधी, लखन पारधी तथा सुरजन पारधी तथा तीन अन्य अज्ञात है। जुझार सिंह को जानकारी थी कि सुबोध आरोरा के परिवार में शादी है और वह शहर छोड़कर जाएंगे,इसी कारण जुझार सिंह ने इस प्लान पर काम किया था।

घटना करने हेतु आने जाने के लिये कुलदीप सिंह तोमर की मारुति ईको एम्बुलेंस का प्रयोग किया गया था कुलदीप सिंह तोमर को रुपयों का लालच देकर जुझार सिंह ने एंबुलेंस ले जाने के लिये तैयार किया था ।

यह पकड़े गए आरोपी
जुझार सिंह पिता गुरमेज सिंह निवासी हातोद हाल प्रियदर्शनी कॉलोनी से एक नीले रणं का जेवर रखने का पाउच,सोने जैसी धातु के दो कान के झुमके,चांदी जैसी धातु की कटोरी व चम्मच,सोने जैसी धातु का कड़ा जिसमे नग लगे हैं और घटना मे उपयोग मेे ली गई एक एक्टिवा गाडी न. MP33 ZE 7726 का जब्त किया है।

आरोपी जीतू उर्फ जितेंद्र पिता चुन्नीलाल मोंगिया उम्र 20 साल निवासी शिकारीपुरा गोपालपुर से,चांदी जैसी धातु की एक छोटी कटोरी,चांदी जैसी धातु का ब्रेसलेट जिसमे सफेद नग लगे है,एक सोने जैसी धातु मे मोती लगे हार जिसमे सफेद नग लगे है,दो सफेद नग लगे कान के टॉप्स बरामद किए है।

आरोपी पवन पिता मिजलाल मुखिया उम्र 32 साल निवासी चिटौरा थाना सतनवाड़ा से एक पैडल जिसमे चमकीले नग व मोती लगा है,चांदी जैसी धातु की एक कटोरी व चम्मच,सोने जैसी धातु का कड़ा जिसमे नग लगे हैं, ताला तोड़ने के दो लोहे के औजार,एक मोटर सायकल क्रमांक MP33 MS 2369
आरोपी कुलदीप पिता महावीर सिंह तोमर उम्र 38 साल निवासी पी.एस. होटल के पीछे शिवपुरी से,सोने जैसी धातु का मोती लगा हार,चांदी जैसी धातु में बडे सफेद चमकीले नग लगे धातु का हार,ईको मारुति एम्बुलेंस क्रमांक MP30 C 6635 बरामद की है।

विनोद गुर्जर पिता औतार गुर्जर उम्र 28 साल निवासी अमरखोआ थाना सिरसौद शिवपुरी
चांदी जैसी धातु की छोटी कटोरी सोने जैसी धातु का कान का झुमका जिसमे सफेद नग लगे है एक चांदी जैसी धातु का ब्रेसलेट,दो कान के टाप्स जिसमे सफेद मोती व सफेद नग लगे हैं,एक मोटर सायकल क्रमांक MP33 MN 7873 जब्त किया है पुलिस ने इस जब्त माल की कीमत का खुलासा अभी नही किया है।