BF के साथ सो रही थी पत्नी, पति ने कुल्हाड़ी से गर्दन काटी और सेप्टिक टैंक में फेंक दिया

Bhopal Samachar

पिछोर। पिछोर थाना अंतर्गत ग्राम छिरवाहा में पत्नी के प्रेमी की हत्या कर उसका शव सेप्टिक टैंक में फेंकने वाले पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित ने स्वीकार किया कि मृतक व उसकी पत्नी के बीच अवैध संबंधों के चलते उसने प्रिंस की हत्या कर उसके शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया था।

जैसा कि विदित है कि  13 फरवरी को ग्राम छिरवाहा निवासी सतीश पुत्र मन्नूलाल लोधी के मकान के पीछे बने सेप्टिक टैंक से बदबू आ रही थी। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। चूंकि सतीश लोधी के मकान में 5-6 दिन से ताले लटके हुए थे। ऐसे में सतीश लोधी को बुलवा कर मकान की तलाशी ली तो उसमें कुछ नहीं निकला। सतीश की निशानदेही पर सेप्टिक टैंक से प्रिंस के शव को बरामद किया गया।

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना के दौरान सतीश से पूछताछ की तो सतीश ने पुलिस को बताया कि करीब एक साल पहले लहार जिला भिंड, अपनी पत्नी व बच्चों के साथ नौकरी करने गया था, जहां वह किराए के मकान में रहता था। बगल वाले कमरे में प्रिंस तिवारी व उसकी मां रहते थे। मेरी पत्नी से प्रिंस तिवारी के प्रेम प्रसंग चालू हो गए, जिसका मुझे पता चला है तो मैं वहां से अपनी पत्नी व बच्चों को लेकर वापस अपने गांव छिरवाहा आ गया।

लेकिन प्रिंस तिवारी नहीं माना, मेरी पत्नी से फोन पर बात करता था। इसी क्रम में जब वह 06 फरवरी 2025 को रात मैं अपने घर आया तो प्रिंस तिवारी मुझे घर पर कमरे में सोता मिला। रात में मैंने सोते समय प्रिंस की गर्दन पर कुल्हाड़ी सेक बार कर उसकी हत्या कर दी। वह शव को सेप्टिक टैंक में फेंक दिया। पुलिस ने आरोपित के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी है।