SHIVPURI NEWS - मुक्तिधाम पर मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने की प्रक्रिया ने तोडा दम, परिजन परेशान

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शहर के मुक्तिधाम में पिछले 20 दिन से कोई कर्मचारी नहीं है। ऐसे में वहां लोगों को अपने निकट संबंधियों के मृत्यु प्रमाण पत्र मनवाने में समस्या का सामना करना पड़ रहा है। खास बात यह है कि मृतकों के प्रमाण पत्र न तो मुक्तिधाम से वन पा रहे हैं और न ही नगर पालिका से, हालांकि जिम्मेदार अधिकारी वहां पर व्यवस्थाएं दुरुस्त होने का दावा कर रहे हैं, जबकि हितग्राहियों का कहना है कि जिम्मेदार अधिकारी सिर्फ यहां से वहां घुमाकर आश्वासन देने में लगे हुए हैं। समस्या का कोई समाधान नहीं है।

उल्लेखनीय है कि मुक्तिधाम पर अंतिम संस्कार के लिए पहुंचने वाले प्रत्येक मृतक का मृत्यु प्रमाण पत्र बनाने के लिए वहां पर एक कर्मचारी की ड्यूटी  नगर पालिका द्वारा लगा रखी थी, परंतु पिछले 20 दिन से उक्त कर्मचारी की  ड्यूटी प्रमाण पत्र के फार्म भरने से हटा दी गई है। ऐसे में अब मुक्तिधाम पर पहुंचने वाले मृतकों के मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पा रहे हैं। 

ऐसे में निकट भविष्य में उक्त लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। हितग्राहियों का कहना है कि यह मुक्तिधाम और नगर पालिका के चक्कर काट काट कर परेशान हो गए हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही है। किसी को जमीन और मकान नामांतरण के लिए, किसी को बैंक खाता बंद करवाने के लिए मृत्यु प्रमाण पत्र की आवश्यकता है। लोगों का कहना है कि अगर उनके फार्म ही नहीं भरे तो मृत्यु प्रमाण पत्र कैसे बनेंगे।

माँ का देहांत 20 जनवरी को अभी तक नहीं बना मृत्यु प्रमाण पत्र

मेरी मां का देहांत 20 जनवरी को हुआ था। मैं आज तक मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए नगर पालिका और मुक्तिधाम के कई चक्कर लगा चुका हूं। 7 फरवरी को ही नगर पालिका फिर से गया था, तब भी समस्या का समाधान नहीं किया गया। मेरी तरह कई लोग मृत्यु प्रमाण पत्र के लिए चक्कर काट रहे हैं।
प्रदीप गोयल, शहरवासी
-

सफाईकर्मी भरता था फार्म

पहले तो मुक्तिधाम में एक सफाईकर्मी को मृत्यु प्रमाण पत्र के फार्म भरने के लिए बैठा रखा था, परंतु कुछ समय पूर्व उक्त कर्मचारी को हटा दिया। अब यहां किसी कर्मचारी को तैनात नहीं किया गया है। ऐसे में लोग परेशान हो रहे हैं।
अजय बंसल, सदस्य, मानवता संस्था

अभिषेक कोडे की ड्यूटी लगा दी है

यह समस्या पहले थी, अब नहीं है। हमने वहां अभिषेक कोड़े की ड्यूटी लगा दी है। वह अब न सिर्फ फॉर्म भरेगा बल्कि पूरी प्रक्रिया को अंजाम देगा।
इशांक धाकड़, सीएमओ शिवपुरी।