SHIVPURI NEWS - शिव शक्ति के कारण आधी रात पत्थरों की वर्षा, आधा दर्जन मकान क्षतिग्रस्त

Bhopal Samachar

सोनू सैन @ करैरा। करैरा अनुविभाग के अमोला थाना अंतर्गत ग्राम सलैया में मंगलवार की रात क्रेशर पर लापरवाही पूर्वक किए गए ब्लास्ट से आधा दर्जन ग्रामीणों के मकान क्षतिग्रस्त हो गए। वहीं एक महिला घायल हो गई। ग्रामीण शिकायत लेकर थाने भी पहुंचे परंतु पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज नहीं की।

शिव शक्ति के कारण हवा में उड़े पत्थर

जानकारी के अनुसार ग्राम सलैया पर संचालित शिव शक्ति स्टोन क्रशर पर मंगलवार की देर रात कर्मचारियों द्वारा ब्लास्टिंग की जा रही थी। इसी दौरान लापरवाही पूर्वक अत्यधिक क्षमता में बारूद लगाकर की गई ब्लास्टिंग के कारण पत्थर काफी दूर तक जाकर गिरे।

पत्थर कई ग्रामीणों के घरों में जाकर भी गिरे, जिससे एक घर में सो रही महिला पर गिरे पत्थर से वह घायल हो गई। बताया जा रहा है कि ब्लास्ट इतना बड़ा था कि उसके पत्थर हाईवे तक जाकर गिरे। अगर हाईवे तक उडे पत्थर किसी वाहन आदि पर गिर जाते तो यह दुर्घटना का बड़ा कारण बन सकते थे।

इसके अलावा क्रेशर संचालक के डंपर पर भी पत्थर आकर गिरा, जिससे उसका केबिन क्षतिग्रस्त हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि जब वह मामले की शिकायत लेकर थाने पहुंचे तो पुलिस वालों ने उनकी एफआईआर दर्ज नहीं की, बल्कि उन्हें यह कहकर थाने से लौटा दिया कि वह मुआवजा दिलवा देंगे।

थाना प्रभारी ने फोन काट दिया

खास बात यह है कि रात 12 बजे की घटना होने के बावजूद बुधवार को दोपहर तक वहां मौके पर कोई पुलिसकर्मी नहीं पहुंचा था। इस मामले में जब अमोला थाना प्रभारी राजकुमार चाहर को फोन लगाया तो उन्होंने काल कट कर दिया। वाट्सएप मैसेज का भी उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया।

पुलिस ने कार्यवाही की जगह सेटलमेंट की बात कही

सलैया निवासी ग्रामीण राजकुमार रजक ने बताया कि मंगलवार की रात अंधाधुंध ब्लास्टिंग की गई जिसके कारण पत्थर उचट कर ग्रामीणों के घरों में गिरे। मेरी मम्मी चोटिल हो गईं हैं। थाने गए तो पुलिस ने एफआइआर करने की बजाय सेटलमेंट करने की सलाह दे दी। तीन महीने में तीसरी बार यह घटना हुई है, कोई कार्रवाई नहीं होती।

तीन महीने में तीन बार हो चुकी है घटना

ग्रामीणों का कहना है कि तीन महीने में इस तरह की यह तीसरी बड़ी घटना है, जिसमें ग्रामीणों को क्षति पहुंची है, परंतु इस ओर न तो पुलिस कोई ध्यान दे रही है और न ही प्रशासन। इसी का परिणाम है कि क्रेशर संचालक का हौसला लगातार बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि अगर इसी तरह से लापरवाही बरती गई तो किसी दिन जानलेवा भी साबित हो सकती है।

मामला आपके द्वारा संज्ञान में
लाया गया है, मैं मामले को दिखवा लेता हूं। आखिर कहां और क्या लापरवाही बरती जा रही है। जो भी तथ्य मिलेंगे उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।
रवीन्द्र कुमार चौधरी कलेक्टर शिवपुरी।