SHIVPURI NEWS - सिंधिया ने ली नारद जाटव को न्याय दिलाने की जिम्मेदारी, श्रद्धांजलि अर्पित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अपने चार दिवसीय दौरे पर आज केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ग्वालियर संभाग के दोरार गांव पहुंचे जहां उन्होंने मृतक नारद जाटव के परिजनों से मुलाकात की और दिवंगत आत्मा को श्रद्धांजलि अर्पित की। मंत्री ने परिवार से मिलकर उस दुर्भाग्यपूर्ण दिन की पूरी घटना को ध्यानपूर्वक सुना। उन्होंने नारद जाटव की मां से कहा, "तुम चिंता मत करो, यह अन्याय जो जाटव परिवार के साथ हुआ है, उसकी सख्त से सख्त कार्रवाई करवाई जा रही है और तुम्हें न्याय जरूर मिलेगा।

माननीय मंत्री सिंधिया जी ने आश्वासन दिया कि वे स्वयं इस मामले की निगरानी कर रहे हैं और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित करने के लिए पूरी प्रतिबद्धता के साथ काम करेंगे।

बता दें की दो दिन पूर्व ही शिवपुरी के इंदरगढ़ गांव में दलित समुदाय के नारद जाटव पर हमला हुआ था जिसमें उनकी हत्या हो गई थी।