शिवपुरी। शिवपुरी में आज क्षेत्रीय सांसद और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया का आज शिवपुरी में एक दिवसीय दौरा था,इस दौरे के तय कार्यक्रम के तहत आज सिंधिया को माधव नेशनल पार्क सैलिंग क्लब में चांदपाठा झील पर ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने जाना था, इस दौरान ड्रोन के आवाज और हवा से मधुमक्खी भडक और सिंधिया के पर हमला कर दिया। बडी मुश्किल से सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें कवर किया, बताया जा रहा है कि मधुमक्खियों ने लगभग 12 लोगों को काट लिया है।
आज शनिवार लगभग 4 बजे शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क की चांदपाठा झील पर सेलिंग क्लब पर आज ज्योतिरादित्य सिंधिया ड्रेजिंग मशीन का उद्घाटन करने आए थे,यह मशीन चांदपाठा तालाब में जलकुंभी का हटाने के लिए मंगाई गई थी। इस मशीन का पानी में ही खड़ा किया था और सिंधिया सहित कुछ लोगों को इस मशीन तक जाने के लिए पानी पर पुल रूपी प्लेटफॉर्म बनाया गया था।
सुरक्षा की दृष्टि से ड्रोन कैमरे को उठाया गया ड्रोन की आवाज और हवा से वहां पर किसी पेड़ पर लगे छत्त में से मधुमक्खियों के झुंड ने सिंधिया और और उनके समर्थक नेताओं पर हमला कर दिया। अचानक हुए इस हमले से लोग संभल नही सके। सिंधिया के सुरक्षाकर्मियों ने रूमाल निकालकर सिंधिया के सिर को कवर किया। हमले के बाद उन्हें बिना उद्घाटन किए ही लौटना पड़ा।