शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के कोतवाली क्षेत्र के बिग सिनेमा के सामने इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान से हैं जहां एक इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकान पर एक युवक मुंह बांधकर आया। और आते ही मिक्सी दिखाने की कहने लगा। तभी दुकानदार ने उसे 3 से 4 मिक्सी दिखाई,जिसके बाद मिक्सी देख रहे युवक ने दुकानदार के मुंह पर लाल मिर्ची पाउडर फेंक दिया। तथा उसके गल्ले में हाथ डाला तो उसे कुछ ना मिल सका,तभी दुकानदार का मोबाइल छीनने में चोर सफल हो गया। तभी चोर को काफी ढूंढा,लेकिन वह कहीं नहीं मिल सका। जिसकी शिकायत दुकानदार ने कोतवाली थाना पर दर्ज करवाई।
जानकारी के अनुसार बैंक कालोनी के रहने वाले अंकित शिवहरे पुत्र प्रमोद शिवहरे उम्र 34 वर्ष ने बताया कि मेरी बिग सिनेमा के सामने फतेहपुर रोड़ पर इलेक्ट्रॉनिक सामान की दुकान संचालित हैं तभी बीते बुधवार की शाम 8 बजे की बात हैं एक अज्ञात व्यक्ति मुंह बांधकर मेरी दुकान पर आया और मुझसे मिक्सी देखने की कहने लगा। तभी मैंने उसे 3 से 4 मिक्सी दिखाई।
पैसों की जगह-मोबाइल ले भागा चोर
इतने में अज्ञात व्यक्ति ने अपनी जेब से निकालकर लाल मिर्ची पाउडर मेरी आंखों में झोंक दिया। जिससे मुझे दिखना बंद हो गया। इस बीच उस व्यक्ति ने मेरे गल्ले में हाथ डाला,लेकिन उसे वहां कुछ मिल नहीं सका,लेकिन वह मेरा मोबाइल लेकर भागने में कामयाब रहा था। उसे ढूंढने का प्रयास किया गया था। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग सका था।