शिवपुरी। जिले की की दो सहरिया आदिवासी महिलाएं ललिता आदिवासी और विद्या आदिवासी की एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से सीधी बातचीत हुई है। एक साल में यह दूसरी बार है जब इन दो महिलाओं से सीधे पीएम मोदी ने बात की हुई है।
बिहार के जमुई में बिरसा मुंडा की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान मध्य प्रदेश के शिवपुरी से सहरिया आदिवासी समाज से आने वाली ललित आदिवासी और विद्या आदिवासी को भेजा गया था। पीएम मोदी से बातचीत के लिए इनका चयन किया गया था।
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में पीएम जनमन योजना में पूरे देश में शानदार काम हुए है। खासकर आवास के क्षेत्र में शिवपुरी जिला पूरे भारत में पहले नंबर पर है। शिवपुरी जिले में पीएम जनपद योजना के तहत 32 हजार से अधिक आवास स्वीकृत किए गए हैं, जिसमें से सहरिया आदिवासियों के लिए अभी तक 7 हजार आवास पूरे हो चुके हैं।
इनमें से करीब 18 स्थानों पर कॉलोनी का निर्माण किया जा रहा है, जिसमें पक्के आवास बनाकर आदिवासियों को गृह प्रवेश कराया जा रहा है। पूरे देश में सबसे ज्यादा पीएम जनमन योजना में अति पिछड़ी अनुसूचित जनजाति के तौर पर माने जाने वाली सहरिया आदिवासियों के लिए आवास बनाने में शिवपुरी प्रथम स्थान पर है।
पीएम ने पूछा-गांव में कितने आवास बन गए
बिहार के जमुई में आयोजित कार्यक्रम के दौरान जब इनकी मुलाकात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से हुई तो इन दोनों महिलाओं को प्रधानमंत्री ने पहचानते हुए कहा कि कैसी हो ललिता और विद्या। आपके गांव में कितने आवास बन गए।
प्रधानमंत्री के इन प्रश्न को सुनते ही शिवपुरी जिले की रहने वाली ललिता आदिवासी ने कहा कि उनके गांव में अब तक एक सैकड़ा आवास बन गए हैं। गांव में आवास की कॉलोनी भी बन गई है। दोनों महिलाओं ने प्रधानमंत्री को पक्का आवास मिलने पर धन्यवाद दिया।
पहले मोदी से वर्चुअल माध्यम से हो चुकी है बातचीत
शिवपुरी जिले के ग्राम हातोद में 15 जनवरी 2024 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वर्चुअल माध्यम से शिवपुरी की ललिता और विद्या आदिवासी का संवाद हुआ था। हातोद में बड़ा कार्यक्रम आयोजित किया गया था जिसमें प्रधानमंत्री ने सीधे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ललिता और विद्या आदिवासी से बातचीत की थी।
हातोद ग्राम की रहने वाली विद्या आदिवासी ने अपने गांव में आवास ना होने की जानकारी दी थी और किस तरह से वह बारिश में परेशान होती है इसके बारे में बताया था। इस संवाद के दौरान ही ललिता आदिवासी ने भी कहा था कि हातोद में जो कॉलोनी बनाई जा रही है वैसे ही आवास उनके ग्राम बुढ्दा में भी बनाई जाए। इसके बाद जिला प्रशासन ने सक्रियता दिखाते हुए ललिता के ग्राम में भी पीएम जन मन योजना के तहत आदिवासियों के लिए पक्के आवास बनाकर कॉलोनी के रूप में दिए हैं।