शिवपुरी। नगर पालिका प्रबंधन सब्जी मंडी व फल मंडी को कोर्ट रोड से हटा कर पुरानी अनाज मंडी में शिफ्ट कर रहा है। इसी के चलते सोमवार को सब्जी विक्रेताओं ने कलेक्ट्रेट तक मार्च निकालकर इसका विरोध जताया।
सब्जी मंडी में दुकानें चलाने वाले लोगों का कहना था कि इस मंडी में दुकान लगाते लगाते उनकी तीन-तीन पीढ़ियां बीत गई हैं। वह खुद यहां पर दुकान लगाते-लगाते बूढ़े हो चुके हैं। ऐसे में वह नहीं चाहते कि सिंधिया परिवार की इस धरोहर को साजिशन नष्ट किया जाए।
सब्जी विक्रेताओं ने सब्जी मंडी को कोर्ट रोड से शिफ्ट करने का विरोध जताया। वहीं कुछ सब्जी वालों का यह भी कहना कि अगर प्रशासन को विकास और कमाई दिख रही है तो वह यहां पर भले ही दस मंजिल का व्यावसायिक परिसर बना दे, उन्हें आपत्ति नहीं है। परंतु ग्राउंड फ्लोर पर सब्जी मंडी बनाई जाए और उन्हें दुकानें आवंटित की जाएं। कलेक्टर ने सभी सब्जी वालों को आश्वासन दिया है कि वह इस बात का प्रयास करेंगे कि उनकी मांगों पर विचार किया जाए।
पूर्व में भी हो चुके हैं प्रयास
यहां बताना होगा कि सब्जी मंडी को कोर्ट रोड से शिफ्ट करने का यह पहला प्रयास नहीं है। इससे पूर्व भी यशोधरा
राजे के विधायक व मंत्री रहते सब्जी मंडी को यहां से शिफ्ट करने के लिए नोटिस वाटे गए थे, परंतु तत्समय उनके हस्तक्षेप के चलते यह मंडी और हाथ ठेला यहां से शिफ्ट नहीं हो सके। अब देखना होगा कि सब्जी और फल विक्रेताओं को यहां से शिफ्ट किया जाता है या फिर पूर्व की तरह इस बार भी प्रशासनिक कार्रवाई मुकाम पर पहुंचे बिना ही खत्म हो जाएगी।