SHIVPURI NEWS - ट्रक और एक मिनी आयशर ट्रक में टक्कर,ड्राइवर की मौत

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले के देहात थाना क्षेत्र के गुना-शिवपुरी फोरलेन हाईवे करवाया रेलवे ओवर ब्रिज पर एक ट्रक और एक मिनी आयशर ट्रक की भिड़ंत हो गई। हादसा शनिवार की रात 10:30 बजे हुआ। इसमें आयशर मिनी ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं दूसरे ट्रक के ड्राइवर और हेल्पर घायल हुए हैं। जिन्हें इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है।

बता दें कि इस मार्ग की एक पट्टी पर कई महीनों से मेंटेनेंस का काम चल रहा है। इसके चलते इस मार्ग की एक ही पट्टी से दोनों ओर के ट्रैफिक को निकाला जा रहा है। इसी के चलते अब तक कई सड़क दुर्घटनाएं हो चुकी है। जिनमें जान भी चली गई है और अब शनिवार की रात फिर इस दुर्घटना में एक ड्राइवर की जान चली गई।

जानकारी के मुताबिक धौलपुर के मनिया का रहने वाला आयशर ट्रक का ड्राइवर कैलाश सिंह (29) धौलपुर से ट्रक में माल भरकर इंदौर की ओर जा रहा था। इसी दौरान हादसा हुआ।

सूचना के बाद मौके पर पहुंची देहात पुलिस ने ट्रक के दोनों घायलों को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया लेकिन आयशर मिनी ट्रक के ड्राइवर की मौके पर की मौत हो चुकी थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर आज रविवार को धौलपुर के रहने वाले मृतक कैलाश सिंह के शव का पोस्टमार्टम कराया है।