SHIVPURI NEWS - PM आवास प्रोजेक्ट से उठा विश्वास, हितग्राही पैसा जमा नहीं कर रहे, नोटिस जारी

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी में पीएम आवास योजना का प्रोजेक्ट काम कछुआ गति से चल रहा है। इस प्रोजेक्ट का काम 18 माह में पूर्ण होना था लेकिन पूरे 88 महिने बाद भी इस प्रोजेक्ट का काम अधूरा है,इस कारण लोगों का इस प्रोजेक्ट पर से भरोसा उठ गया है। इस प्रोजेक्ट में 1030 आवास बनाए जाने थे,लेकिन अभी तक 408 आवास भी कंप्लीट हुए है और इनमे से 141 हितग्राहियों को चाबी मिली हैं उनमें से 44 परिवार इन आवासों में रहने पहुंचे है।

173 हितग्राही ऐसे हैं जो 20-20 हजार रु. बुकिंग राशि जमा कर भूल गए हैं। 1.80 लाख रु. की शेष अंशदान राशि जमा नहीं कराने पर नगर पालिका ने नोटिस जारी किए हैं। अंशदान जमा नहीं कराने पर आवासों की चाबियां दूसरे जरूरतमंद हितग्राहियों को सौंपी जाएंगी।

तीन ब्लॉक-ए, डी और ई अभी अधूरे पड़े हैं। इन तीनों ब्लॉक में आवास बुकिंग कराने वाले 121 हितग्राही अपना 2-2 लाख रु. की अंशदान राशि पूरी जमा करा चुके हैं। लेकिन अधूरा काम रहने की वजह से आवास उपलब्ध नहीं हो पा रहे हैं। नगर पालिका ने बी व सी ब्लॉक के 173 हितग्राहियों को बुकिंग के अलावा अन्य कोई राशि जमा नहीं कराने पर नोटिस जारी कर दिए हैं।

जो हितग्राही अंशदान जमा नहीं करेगा, उसका पीएम आवास निरस्त कर दूसरे हितग्राही को विधिवत आवंटित कर रहने के लिए लिए चाबी सौंपी जाएगी। नपा चाहती है कि दोनों कंप्लीट ब्लॉक में पूरे 408 परिवार रहने पहुंच जाएं।

इन कारणों से पिछड़ा पीएम आवास प्रोजेक्ट
आवास प्रोजेक्ट का काम अप्रैल 2017 में प्रारंभ हुआ था। 18 माह की समय सीमा के चलते नवंबर 2018 में पूरा होना था। लेकिन कोविड-19, काम की गति धीमी, बजट का अभाव और कंसल्टेंसी एजेंसी व ठेकेदार के बीच आपसी खींचतान से काम पिछड़ता चला गया। 88 महीने बाद भी आवास प्रोजेक्ट अधूरा है।

22 हितग्राही बुकिंग राशि वापस ले चुके हैं
1030 आवासों के लिए कुल 666 हितग्राहियों ने आवास बुक किए थे। इनमें से 22 लोगों ने बुकिंग तो करा दी, लेकिन आवास प्रोजेक्ट पूरा होता नजर नहीं आने पर अपनी 22 हजार रु. बुकिंग की राशि वापस ले ली है।

अंशदान जमा न होने पर आवंटन निरस्त
दो ब्लॉक में आवास कंप्लीट हैं, उनके 173 हितग्राहियों की सिर्फ बुकिंग राशि जमा है। ऐसे लोगों को नोटिस जारी कर रहे हैं। ऐसे लोगों का आवास आवंटन निरस्त होंगे। अधूरे तीन ब्लॉक में जिन हितग्राहियों का अंशदान पूरा जमा है, उन्हें ब्लॉक-बी व सी में पहले आओ पहले पाओ के आधार पर आवास आवंटित कर चाबियां सौंपेंगे। रहने पहुंचे परिवारों को टेंपरेरी कनेक्शन से लाइट और नलों से पानी पहुंचा रहे हैं। सुरक्षा के लिए पीछे से कांटेदार जाली भी लग रही है।
ईशांक धाकड,सीएमओ नगर पालिका शिवपुरी