SHIVPURI NEWS - सस्ता गेहूं खरीदने का लालच के कारण हो गई सास-दामाद के साथ ठगी

Bhopal Samachar

करैरा। सस्ता गेहूं दिलाने के बहाने एक बदमाश ने सास-दामाद से बदमाश ने 17 हजार 100 रुपए ठग सास-बहू लिए। ने परिजनों की मदद से बदमाश को किसी तरह ढूंढ निकाला और पुलिस के हवाले कर दिए। पुलिस ने बदमाश से रुपए वापस दिलवा दिए। ठगी करने वाले को पुलिस ने एसडीएम कोर्ट में पेश किया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक महिला जानकी (42) पत्नी स्व. कमरलाल जाटव निवासी नया अमोला कॉलोनी क्रमांक-4 रविवार को अपने दामाद प्राण सिंह के संग करैरा गेहूं खरीदने पहुंची। करैरा में सहायता केंद्र के पास खाद बीज की दुकान पर नरेंद्र प्रजापति मिल गया। नरेंद्र ने महिला के दामाद प्राण सिंह से कहा कि यहां गेहूं महंगा है, सस्ता दिलवा दूंगा।

सोसायटी वालों से मेरी पहचान है। सास-दामाद को बातों में उलझाकर सब्जी मंडी तक ले गया। रसीद कटवाने की बात कहकर 17 हजार 100 रु. लिए लेकर चला गया। करीब 30 मिनट बाद कॉल आया कि तुम टीला रोड गोदाम पर आ जाओ। सास-दामाद पहुंचे तो नरेंद्र प्रजापति गायब था और फोन भी बंद हो गया। इधर-उधर भटकने के बाद सास ने बताया कि सिरसौद के खुर्द पुरा की महिला के घर नरेंद्र आता जाता है।

इसलिए दोनों सिरसौद पहुंचे और एक दुकान वाले से महिला का पता पूछने लगे। दुकानदार ने बताया कि स्कूटी से महिला जा रही है। स्कूटी कोई बुजुर्ग चला रहा था और नरेंद्र की परिचित महिला पीछे बैठी थी। सास-दामाद ने चुपचाप से महिला का करैरा तक पीछा किया।

बताया जा रहा है कि सास दामाद ने महिला का पीछा किया,उक्त महिला एक खाद बीज की दुकान पर पहुंची इसी दुकान पर नरेन्द्र प्रजापति मिल गया। सास-दामाद ने नरेंद्र को दबोच लिया और अपने पैसे निकलवा लिए,और पुलिस के हवाले कर दिया।