शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के खनियाधाना के ग्राम चमरौआ से है जहां ग्रामीणों ने तालाब से वह रहे पानी को रोकने के लिए खनियाधाना थाना पर शिकायत दर्ज कराई हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस पानी का इस्तेमाल फसलों,पशुओं आदि में किया जा सकता है। इसीलिए इस फैल रहे पानी को रोकना अति आवश्यक हैं।
यह कहना हैं ग्रामीणों का जमुना प्रसाद ने बताया कि गांव के ही कुछ लोगों ने चमरउआ तालाब का रास्ता खोल दिया गया है जिससे पानी वह रहा है जिससे गांव के आसपास की जगहों का जल स्तर नीचे गिर रहा है।
सरकार सिंह लोधी ने बताया कि चमरउआ तालाब के पानी का रास्ता किसी ने खोल दिया जिससे आसपास की जगहों का जल स्तर लगातार घट रहा है व फसलों के समय भी हमें पानी की आवश्यकता पडेगी लेकिन अगर ऐसे ही पानी बहता रहा तो पानी की समस्या बढ़ सकती है जिसकी शिकायत हमने विधायक से भी की तो विधायक ने कहा कि तुम थाने जाओ मै फोन लगा देता हूं वह जाएंगे और तालाब बंद हो जाएगा।