खनियाधाना। शिवपुरी जिले के खनियाधाना नगर मे आज नगर में विराजमान देवी की प्रतिमाओ का विसर्जन बड़ी ही धूमधाम से किया गया।
माता की शोभा यात्रा खनियाधाना नगर के मुख्य मार्गों से होते हुए टेकरी मंदिर प्रांगण से जुलूस की शुरुआत की गई। माता की शोभायात्रा में हजारो की संख्या में भक्त शामिल थे।
शोभायात्रा की श्री गणेश टेकरी मंदिर प्रांगण से किया गया, जिसके बाद मैन बाजार से होते हुए पुरानी नगर पालिका चौराहा, गांधी चौक,पुरानी अस्पताल चौराहा,महाराणा प्रताप चौराहा,बस स्टैंड होते हुए धुबिया तालाब पर पहुंचा जहां पर सभी प्रतिमाओं की आरती की गई उसके उपरांत नगर परिषद के कर्मचारियों द्वारा मां भवानी की प्रतिमाओं का विसर्जन किया गया।
विसर्जित करने के लिए बैंड बाजा एवं डीजे के साथ सभी भक्त ट्रेक्टर में प्रतिमाओं को रखकर नगर की मुख्य गलियों से निकल कर खनियाधाना के धुबिया तालाब पर पहुंचे आरती के बाद लोगों को प्रसाद वितरण किया गया और जय माता दी के जयकारे लगाए गए।
पुलिस प्रशासन भी मुस्तैद रहा मां दुर्गा की प्रतिमा का विसर्जन करने के पहले खनियांधाना नगर की गलियों में मां दुर्गा के भक्तों द्वारा नृत्य कर कलाबाज़ी करते हुए घूमकर भक्तों को माता रानी के दर्शनों का लाभ दिया गया विसर्जन के मौके पर नगर परिषद और पुलिस प्रशासन मौजूद रहा ताकि कोई अप्रिय घटना ना हो सके।