शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां एक महिला शिकायत लेकर पहुंची, कि मेरी शादी 20 साल पहले शिवपुरी के रहने वाले एक युवक से हुई थी तथा मेरी दो बच्चियां भी है लेकिन मेरे पति व सास तथा देवर द्वारा मुझे मायके से रुपये मांगने को कहा गया जब मैंने ऐसा करने से इंकार किया तो मुझे मारपीट कर घर से निकाल दिया गया।
जानकारी के अनुसार उर्मिला जाटव पुत्री विष्णु लाल जाटव निवासी ग्राम करमा कलां की रहने वाली ने बताया कि मेरी शादी 20 साल पहले प्रदीप जाटव पुत्र गोपाल जाटव निवासी कल्लन शॉप फैक्ट्री के पास शिवपुरी से हुई थी तथा मेरी दो बेटी सानिया जाटव व साक्षी जाटव हैं। बीते 5 अक्टूबर 2024 को मेरे पति प्रदीप जाटव सास श्रीमती लीला जाटव, देवर धर्मेन्द्र जाटव, द्वारा मुझसे कहा गया कि अपने मायके से रुपये ले कर आओ और अपना खर्चा खुद उठाओं जब मैने इससे इंकार किया तो मारपीट कर मुझे घर से निकाल दिया गया जिसकी शिकायत देहात थाना पुलिस में भी दर्ज की लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई।