SHIVPURI NEWS - बाप नंबरी तो बेटा दस नंबरी, फर्जीवाड़ा जारी है कोलारस में M&T कंपनी का

Bhopal Samachar

हार्दिक गुप्ता कोलारसनामा कोलारस। शिवपुरी जिले के कोलारस नगर में अवैध कॉलोनी काटे जाने का मामला थम नही है रहा है। लगातार नियम विरुद्ध कॉलोनी काटकर बेचने के मामले सामने आ रहे है। मीडिया इस मामले को लगातार प्रकाशन भी कर रही है।

कोलारस के सर्वे नंबर 51/1,8/4/1

52/3 में खेतो में लाल मुरम डालकर प्लॉट बेच दिए गए। जब इस कॉलोनी को काट कर बेचा रहा था इसमें पूरी सुविधाएं देने का वादा कॉलोनाइजर महेंद्र गोयल और उसने पुत्र तनुज गोयल ने दी थी,लेकिन प्लॉटों की रजि/टी के बाद किसी भी प्रकार की सुविधा इस कॉलोनी में नहीं दी गई,वही लाखों रुपए की टैक्स चोरी का मामला भी संज्ञान में आने के कारण महेन्द्र गोयल और तनुज गोयल पर कोलारस थाने में 2 एफआईआर दर्ज हो चुकी है है।

कोलारस के सर्वे क्रमांक में 51/1,8/4/1,

52/3 में अवैध कॉलोनी का निर्माण कर एफआईआर करा चुके यह बाप नंबरी और बेटा दस नंबर की जोडी वर्तमान में कोलारस के सर्वे न. 44, 22/3/4, 22/2/5,20/1 मे कालोनी काटी जा रही है। यह कॉलोनी खेतो में लाल मुरम डालकर काटी जा रही है। उक्त कॉलोनी कोलारस के जगतपुर के संत फार्म पर काटी जा रही है।


बताया जा रहा है कि इस कॉलोनी में लगातार प्लॉट की बिक्री जा रही है। सुविधाओं के नाम पर इनके पास लंबी लिस्ट है लेकिन धरातल पर केवल लाल मुरम है। यह कॉलोनी टाउन एंड कंट्री प्लानिंग से कोसो दूर है और यह कॉलोनी रेरा से भी पास नहीं है।

अब परेशान है कॉलोनी वासी

बताया जा रहा है कि एम एंड टी कंपनी के द्वारा काटी हई कॉलोनी में रहने वाले सैकड़ों लोगों के अभी तक नामांतरण नहीं हुए है उसके पास रजि/टी है लेकिन नामांतरण पर रोक लगने के बाद इन प्लॉटा की नामांतरण नहीं हो पा रहे है। इस बाप बेटे की जोड़ी के कारण कई लोगों का मकान बनाने का सपना अधूरा रह गया क्योंकि नामांतरण नही होने के कारण उनके लॉन नही हो रहे है और वह मकान नहीं बना पा रहे है।