शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सतनवाड़ा थाना अंतर्गत आने वाले सेमरी में एक 10 माह की बच्ची की बच्ची की मौत का मामला सामने आया है,बताया जा रहा है कि दुधमुंही बच्ची घुटनो के बल चलती हुई अपनी मॉ के पीछे पीछे आ गई और घर से बहार निकल गई। उसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक घर से बहार निकल रही थी जिसने उसे रौंद दिया,जिससे दुधमुंही बच्ची की मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार ग्राम सेमरी में एक दस माह की बच्ची रिया पुत्री लोकेंद्र कुशवाह गुरुवार को घुटनों के बल घिसटते घिसटते घर के बाहर चली गई। बताया जा रहा है कि दुधमुंही बच्ची अपनी मॉ के पीछे पीछे आते हुए घर से बहार निकल गई थी। इसी दौरान रास्ते से निकल रही अज्ञात बाइक के चालक ने बच्ची को टक्कर मार दी। हादसे में घायल हुई बच्ची को स्वजन उपचार के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की विवेचना शुरू कर दी है।