SHIVPURI NEWS - पार्क से पास लगे गांव में किसान पर तेंदुए ने किया हमला, गंभीर घायल

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी के माधव नेशनल पार्क से सटे गांगुली गांव में खेत पर फसल देखने पहुंचे एक ग्रामीण पर आज सोमवार सुबह तेंदुए ने हमला कर दिया। ग्रामीण ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। घायल को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। तेंदुए के हमले से उसके मुंह, हाथ और पीठ पर गंभीर चोट आई है। वहीं परिजनों ने बाघ के हमला करने की आशंका जाहिर की है।

जानकारी के मुताबिक सुरवाया थाना क्षेत्र का गांगुली गांव माधव नेशनल पार्क की सीमा से लगा हुआ है। आज सोमवार की सुबह 8 बजे गांगुली गांव का रहने वाला 35 वर्षीय हरकंड गुर्जर रोज की तरह अपने खेत पर फसल देखने पहुंचा हुआ था। इसी दौरान घांस में छिपे बैठे तेंदुए ने उस पर हमला बोल दिया था। हरकंड ने भागकर जैसे-तैसे अपनी जान बचाई। इसके कुछ ही देर बाद हरकंड का भाई नंद किशोर गुर्जर खेत पर पहुंच गया था। तब हरकंड गुर्जर को लेकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बाघिन के हमले की शंका
तेंदुए के हमले से घायल हुए हरकंड गुर्जर के भाई नंद किशोर गुर्जर का कहना है कि उन्हें शंका है कि यह हमला ज्यादातर बाघिन द्वारा भी किया जा सकता है। क्यों कि इससे पहले कभी भी तेंदुआ गांव में नहीं घुसा हैं और ना ही किसी पर हमला किया है। लेकिन अब जंगल में बाघ और बाघिन अपने बच्चों के साथ घूम रहे हैं।