कूनो नेशनल पार्क से बड़ी खबर आ रही है। चीतों की देखभाल के लिए अफ्रीका से बुलाए गए विशेषज्ञ डॉक्टर एडविन टॉडरिफ ने कूनो नेशनल पार्क मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया और अंबानी परिवार द्वारा डेवलप किया जा रहे ग्रीन जूलॉजिकल पार्क, जूनागढ़ में ज्वाइन कर लिया। कॉर्पोरेट लैंग्वेज में से टैलेंट हंटिंग कहते हैं। महंगे सरकारी अधिकारियों ने दुनिया भर में सर्च करके एक बढ़िया डॉक्टर ढूंढ निकाला था। सर्च पर पब्लिक का पैसा खर्च हुआ और उसके निष्कर्ष का फायदा अंबानी को होने लगा है।
एक और खबर आ रही है। कुआं नेशनल पार्क में CWLW की अनुमति के बगैर 110 मर्तबा चीते बेहोश (trainquilze) किए गए।