शिवपुरी। मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव जन्माष्टमी उत्सव पर कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे और इन कार्यक्रमों का प्रसारण पूरे प्रदेश में कई महत्वपूर्ण मंदिर और धार्मिक एवं सार्वजनिक स्थलों पर किया जाएगा। इस संबंध में निर्देश जारी किए गए हैं। कलेक्टर रवींद्र कुमार चौधरी ने समस्त सीएमओ और जनपद सीईओ को भी निर्देश जारी किए हैं।
जन्माष्टमी उत्सव के अवसर पर महत्वपूर्ण बड़े मंदिरों पर साफ सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की जाए और प्रदेश स्तर पर मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की उपस्थिति में आयोजित कार्यक्रमों का प्रसारण भी किया जाएगा। कई मंदिरों और धार्मिक स्थलों पर धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन किया जाना है। व्यवस्थाओं को लेकर सभी तहसीलदार नगर पालिका और नगर परिषद के सीएमओ और जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं।