शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला शिकायत लेकर पहुंची कि मेरी एक युवक से कई साल पहले 4 लाख में प्लॉट खरीदने की बात हो गई थी जिसके बाद हमने उसे 3 लाख रूपये एडवांस में दे दिये थे जिसके बाद युवक ने आज तक जमीन नहीं दी जब युवक से हमने अपने पैसे मांगे तो 1 लाख रुपये ही वापस दिये जिसके बाद बाकी 2 लाख रुपये मांगे तो युवक झूठे केस में फंसाने व जान से मारने की धमकी देने लगा।
जानकारी के अनुसार सुशीला कुशवाह पत्नी रामचरण कुशवाह निवासी ग्राम मनियर ने बताया की मैने विजय जाटव पुत्र रतना जाटव निवासी श्रीराम टॉकीज के पीछे हाल निवासी सिया मैरिज गार्डन के पास से 14 दिसंबर 2018 को 4 लाख रूपये का प्लॉट खरीदने की बात हुई थी जिसके चलते मैंने उसे 3 लाख रूपये एडवांस में दिये थे।
जब युवक ने कई साल बीत जाने पर भी जमीन नहीं दी तो मैंने उसे अपने रुपये मांगे तो उसने सिर्फ 1 लाख ही वापस किये व कहा की वाकी पैसे दे देंगे जिसके बाद मैं बाकी 2 लाख रुपये उसके घर पर लेने पहुंची तो कहा की आज के बाद मेरे घर पैसे मांगने आई तो जान से मारकर फेंक दूंगा या झूठे केस में फंसा दूंगा जिसकी शिकायत मैंने 30 जून 2024 को कोतवाली थाने में भी की लेकिन कोई सुनवाई नही हुइ।