शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा युवक ने बताया कि उसका पड़ोसी उसे धमकी दे रहा हैं कि तू अपनी बहन की सगाई वही करेंगा। जहां मैं बोलूगां, इसी बात को लेकर पड़ोसी ने लड़की के भाई के साथ लाठी-डंडों से बड़ी बेरहमी से मारपीट कर दी। साथ ही बचाने आई युवक की बहन के साथ भी मारपीट कर दी।
युवक इसकी शिकायत लेकर थाने बदरवास पहुंची, लेकिन वहां पुलिस ने कोई कार्यवाही नहीं की। इसलिए युवक अपनी शिकायत लेकर एसपी के पास पंहुंचा।
जानकारी के अनुसार प्रभु बंजारा पुत्र श्यामलाल निवासी ग्राम सिद्धपुरा थाना बदरवास ने बताया कि कल शाम 6 बजे बंटू व सोनू पुत्र विजय सिंह बंजारा उधम पुत्र हजारी बंजारा मेरे घर आए और कहा की तेरी बहन की सगाई वहीं करना जहां हम कहें जब मैने कहा की बहन की सगाई धामनटूक कर दी है।
तो मुझे गाली देकर कुल्हाड़ी व डंडों से हमला कर दिया जिससे मेरा सर फट गया जब मेरा भाई भगवान सिंह भाभी कल्ली व मेरी बहन कृष्णा मुझे बचाने आए तो उनके साथ भी मारपीट कर दी तथा अब वह धमकी दे रहे है की गांव में आए तो जान से मार देंगे जिसकी शिकायत थाना बदरवास में की पर कोई सुनवाई नहीं हुई।