शिवपुरी। प्रति मंगलवार को आयोजित होने वाली जनसुनवाई के दौरान अपर कलेक्टर दिनेश शुक्ला ने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में आवेदकों की समस्याएं सुनी और उनके निराकरण के अधिकारियों को निर्देश दिए। साप्ताहिक जनुसनवाई कार्यक्रम के दौरान जिले भर से आए 158 आवेदकों की समस्याएं सुनी गई।
अपर कलेक्टर श्री शुक्ला ने अधिकारियों को समय सीमा में निराकरण करने के अधिकारियों को निर्देश दिये तथा सभी आवेदकों से आवेदन पत्र प्राप्त कर उन पर समुचित कार्यवाही के लिये विभाग प्रमुखों की ओर प्रेषित किया। जनसुनवाई में अतिक्रमण हटाने, अनुकंपा नियुक्ति दिलाने, पेंशन प्रकरण, बीमारी में आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने, ऋण दिलाने आदि विषयों के आवेदन प्राप्त हुये। जिनके निवारण हेतु संबंधित विभागाधिकारियों को निर्देश दिये। इस मौके पर डिप्टी कलेक्टर एवं अन्य विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे।