खनियाधाना। शिवपुरी जिले के पिछोर अनुविभाग के खनियाधाना थाना अंतर्गत दो बाइक सवार चोरों ने दिन दहाड़े गल्ला व्यापारी के गल्ले से साढ़े तीन लाख रुपए चोरी कर ले गए। बाइक सवार चोर दुकान के सामने लगे कैमरे में कैद हुए है। व्यापारी ने इस मामले की शिकायत थाने में दर्ज कराई है।
खनियाधाना के रेंज चौराहे पर स्थित गल्ला व्यापारी कैलाशचंद्र दयाचंद जैन ने बताया कि उनकी दुकान की शटर सुबह करीब 11 बजे लगी हुई थी और वह अपने घर में थे। उसी समय दो बदमाश बाइक पर सवार होकर आए और रेकी करते हुए एक युवक शटर खोलकर दुकान में घुस गया और दूसरा युवक दुकान के बाहर रैकी करता रहा।
इसके बाद 3 लाख 50 हजार रुपए लेकर दोनों बदमाश बाइक पर सवार होकर भाग गए। यह पूरी घटना गल्ला व्यापारी के सामने स्थित महाकाल पेट्रोल पंप के सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है। इस मामले में खनियाधाना प्रभारी सुरेश शर्मा का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। इसके बाद एफआईआर दर्ज की जाएगी।