शिवपुरी। जिले के पुलिस अधीक्षक कार्यालय में आज एक युवक शिकायत लेकर पहुंचा,जहां कुछ लोग एक जगह कार्यक्रम में गये हुए थे तभी कुछ अज्ञात लोग आए और हमारे साथ मारपीट कर हमारे मास मौजूद पैसे लेकर फरार हो गये। इसकी शिकायत हमने पिछोर थाने में की, लेकिन वहां हमारी कोई सुनवाई नहीं हुई हैं।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम बरगोरा मनपुरा पिछोर के रहने वाले राजेश पाल ने बताया कि मैं अपने चाचा भगवान सिंह के साथ वीरपुर में एक कार्यक्रम में गये हुए थे तभी लौटते समय सुबह 10:30 काली पहाड़ी जराये के बीच आईटीआई पर 6 लोगों ने हमें रोका की तुम लोग अभी एक्सीडेंट करके भागे हो।
इसलिए हम रुक गए और हमारी बाइक के आगे गाड़ियां लगा ली और फिर हमारे साथ मारपीट करनी शुरू कर दी। तथा मारपीट के दौरान हमारे पास मौजूद पैसे और फोन लूटकर ले गये। इसके साथ ही वह लोग हमारी बाइक को भी चुराकर ले जा रहे थे,लेकिन हमने अभी बाइक बचा ली, हमारे पास 3-3 हजार रुपये चुराकर ले गये। जिसके बाद हम लोग पिछोर थाने रिपोर्ट लिखवाने पहुंचे,लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई हैं।