SHIVPURI NEWS - पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं के लिए रैली एवं रोजगार मेला आयोजित

Bhopal Samachar

शिवपुरी। जिला सैनिक कल्याण कार्यालय गुना द्वारा पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं व उनके आश्रितों के लिए अम्बेडकर चौराहा स्थित शुभ बिदाई गार्डन जिला पंचायत रेस्ट हाउस गुना में जिला स्तरीय पूर्व सैनिक रैली एवं रोजगार मेले का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लगभग 250 पूर्व सैनिकों एवं सैनिक विधवाओं व उनके आश्रितों ने भाग लिया। इस रैली में मुख्य अतिथि के रूप में कर्नल भानु प्रताप सिंह (से.नि.) तथा सहायक संचालक बी.एस.मीना, प्रबंधक जिला व्यापार एव उद्योग केंद्र आर.के.जैन आदि उपस्थित रहे।

जिला सैनिक कल्याण अधिकारी कैप्टन (आई.एन.) सत्य प्रकाश श्रीवास्तव (से.नि) ने बताया कि रैली को आयोजित करने का मुख्य उद्देश्य सैनिकों के परिवारों को एक ही छत के नीचे समस्त सुविधाओं को उपलब्ध कराना व उनकी समस्याओं का निराकरण करना और नई कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देना है। जिससे उन लोगो के बीच आपसी प्रेम और भाई चारे की भावना बनी रहे।

इस कड़ी में अनेक एजेंसियों जैसे ईसीएचएस, अभिलेख कार्यालय ईएम.ई, अभिलेख कार्यालय सिग्रल रिकॉर्ड, अभिलेख कार्यालय आर्टीलरी रिकार्ड, भारतीय स्टेट बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, केनरा बैंक, सदगुरु नेत्र चिकित्सालय, जिला स्वास्थ्य केंद्र, निजी क्षेत्र की रोजगार कंपनियों जैसे चेकमेट, एलएनटी, एलआईसी, ईसा आदि के स्टाल लगाये गए। इन समस्त स्टॉलों में पूर्व सैनिकों व उनके परिवारों ने पहुंचकर सुविधाओं का लाभ उठाया।

कार्यक्रम के दौरान द्वितीय विश्व युद्ध के नॉन पेंशनर, वीर नारी युद्ध में हताहत सैनिकों एवं वरिष्ठ भूतपूर्व सैनिकों का सम्मान किया गया। कल्याण संयोजक कप्तान महावीर सिंह सिसोदिया ने बताया कि कुल 37 युवकों को प्रस्ताव पत्र (ऑफर लेटर) दिए गए।