शिवपुरी। शिवपुरी शहर के फिजिकल थाना सीमा मे स्थित इंदिरा कॉलोनी में रहने वाली एक विवाहिता की मौत बीते रोज करंट लगने से मौत हो गई, महिला घर में झाड़ू पोछा कर रही थी और पौछा लगाते समय उसका हाथ कूलर से लग गया जिससे वह चिपक गई और उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार इंदिरा नगर में रहने वाली तलाकशुदा मालती राठौर उम्र 36 साल शुक्रवार की दोपहर अपने घर में 5 बजे झाड़ू पोछा कर रही थी,तभी उसका हाथ कूलर से टच हो गया जिससे कूलर से उसे तेज करंट लग गया और वह उससे चुपकी रही।
कूलर के पानी वाले कंरट ने मालती को चिपका लिया और उसकी आवाज भी नही निकली थी। बताया जा रहा है कि घटना के समय उसकी भाभी घर पर थी उसे जब इस घटना की जानकारी मिली तो उसने अपने पति जो बैंक में चपरासी की नौकरी करता है उस घटना की जानकारी दी। बताया जा रहा है कि परिजन उसे 5 बजे जिला अस्पताल लेकर पहुंचे जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। आज सुबह मालती की लाश का पीएम किया जा रहा था।