शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के जिला अस्पताल से मिल रही हैं जहां आज एक 23 वर्षीय युवक को बिना परमिट के बिजली के खम्बे पर लाइट सही करने के बदले गवानी पड़ी अपनी जान, युवक के परिजनों का कहना हैं कि यह डेढ़ साल से बिजली विभाग में प्राइवेट कंपनी में काम करता आ रहा था तभी कंपनी के संचालक ने बिना परमिट के उसे बिजली के खंभे पर लाइट सही करने भेज दिया था, जिससे उसने अपनी जान चल गई। उसे शिवपुरी के जिला अस्पताल लेकर पहुंचे ,लेकिन उसने दम तोड़ दिया।
जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम अकाझिरी रन्नौद के रहने वाले सविन्द्र लोधी पुत्र श्री राम लोधी उम्र 23 साल की आज बिजली के खंभे पर लाइट का काम करते समय करंट लगने से मौत हो गई। बताया जा रहा हैं कि सविन्द्र बिजली विभाग की एक प्राइवेट कंपनी ने काम करता था और उसे काम करते हुए पूरे डेढ़ साल हो गये थे और आज वह एक जगह लाइट सही करने के लिए गया था, तभी लाइट सही करते समय उसे करंट लग गया और वह खंभे से नीचे गिर गया। उसके बाद उसे इलाज के लिए अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा हैं कि सविन्द्र लोधी को कंपनी के संचालक ने बिना परमिट के लाइट सही करने के लिए भेज दिया था जिससे उसकी जान चली गई।