शिवपुरी। शिवपुरी जिले के सिरसौद थाना सीमा मे आने वाले खरई गांव में एक युवक पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका मिला है। बताया जा रहा है कि युवक उसके चादर के टुकड़े कर फांसी पर लटका है। मृतक के भाई ने बताया कि भाई शराब पीने का आदी था और कल शाम से ही शराब पी रहा था।
जानकारी के अनुसार खरईभाट में रहने वाला वीरेंद्र जाटव उम्र 28 साल पुत्र गज्जू जाटव बीते शाम से घर के बाहर शराब पी रहा था। युवक के बडे भाई अमन ने बताया कि वीरेन्द्र शराब और गांजा पीने का आदी था उसकी शादी नहीं हुई थी। बीते शाम से वह घर के बाहर ही बैठकर शराब पी रहा था।
शाम नो बजे वह मॉ से बोला की खाना दे दो 10 मिनिट के बाद लौटकर आता हूं,लेकिन वह लौटकर नहीं आया,उसका इंतजार करते करते सब सो गए। रात के 12 बजे उसकी भाभी शौच के लिए उठी तो उसने देखा घर के बाहर जो पेड़ लगा था। उस पर फांसी के फंदे पर वीरेन्द्र लटक रहा है।
उसने हम सभी को उठाया,वीरेन्द्र ओढने वाली चादर के टूकडे का फंदा बनाकर लटका मिला था। मामले की सूचना सिरसौद थाना पुलिस को दी गई। फिलहाल पुलिस ने वीरेन्द्र की लाश को पीएम हाउस भेजते हुए मामले में मर्ग कायम कर लिया हैं।