शिवपुरी। शिवपुरी शहर में पिछले कुछ दिनों से युवक युवतियो का एक गिरोह बाहर से आकर चंदे के नाम पर लोगों से अवैध वसूली कर रहा है। इसी क्रम में युवतियों का यह गिरोह क फिजिकल थाना क्षेत्र में कर्बला के पास देखा गया।
लोगो सुनसान इलाके में की जा रही इस अवैध वसूली की शिकायत पुलिस को दर्ज कराई तो फिजीकल थाना प्रभारी रजनी चौहान ने मौके पर पुलिस भेजकर इन युवतियों को पूछताछ के लिए थाने बुलाया। फिजिकल थाना प्रभारी के अनुसार युवतियों का कहना था कि वह चंदा नहीं भीख मांग रही थीं।
ऐसे में युवतियों को उनके क्षेत्र में भीख न मांगने के निर्देश देते हुए थाने से जाने दिया गया। इसके अलावा यह गुना बाईपास क्षेत्र में भी इसी तरह राहगीरों को रोक कर चंदा वसूली करते हुए देखी गईं। पुलिस को देखकर यह युवतियां वहां से भी भाग गईं। बताया जा रहा है कि करीब 15 से 20 युवतियां शहर में आई हैं जो शहर सहित शहर के बाहर अलग-अलग क्षेत्रों में इसी तरह कई दिन से वसूली कर रही हैं।