कोलारस। शिवपुरी जिले में कोलारस अनुविभाग के बदरवास व इंदार थाना सीमा में दो अलग अलग हादसों में 2 युवको की मौत होने की खबर मिल रही है। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों का पीएम कराकर जांच शुरू कर दी है।
पहली घटना इंदार के ग्राम खतौरा के पास बीते रोज हुई। यहां पर एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पर सवार होकर जा रहे मोंटी उम्र 22 साल पुत्र रघुराज यादव निवासी छीकरी थाना कदवाया अचानक से ट्रॉली से नीचे गिर गया और सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं दूसरे मामले में बदरवास के ग्राम तिलातिली निवासी दुर्गेश उम्र 33 साल पुत्र रामपाल यादव की बीती रात घर के पास स्थित रेलवे ट्रेक पर ट्रेन की चपेट में आने से मौत हो गई। पुलिस ने दोनों ही मामलों में शवों का पीएम कराकर पड़ताल शुरू कर दी है।