शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही है जहां आज एक महिला अपने बच्चे को न्याय दिलाने पहुंची महिला का कहना है कि बीते 4 मई 2024 को गांव का ही रहने वाले युवक के साथ भूसा भरने के लिए गया था साथ ही दो अन्य युवक भी गये हुए थे लेकिन वापस लौटते समय युवक के तेजी और लापरवाही से ट्रैक्टर ट्रॉली चलाने के कारण मेरे बेटे की मौके पर ही मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार दयावती बघेल पत्नी अमर सिंह बघेल निवासी ग्राम कोंडर थाना अमोला ने बताया कि मेरा पुत्र सुरेन्द्र बघेल बीते 4 मई 2024 को आरोपी भारत वैश्य ट्रैक्टर क्रमांक एम.पी.33 जेड.बी.0135 के साथ भूसा भरने के लिए गया था जिसके साथ अन्य उपेन्द्र बघेल, गोपाल बघेल कैलाश बघेल भी साथ में थे तथा जैसे ही भूसा बेचकर लौट रहे थे तभी आमोलपठा रोड पर कोंडर की पुलिया के पास आमोल चौकी से करीब 7 से 9 किलो मीटर की दूरी पर पहुंचे तो ट्रोली चालक दीपेन्द्र वैश्य द्वारा तेजी व लापरवाही व उतावलेपन से वाहन को चलाकर ट्राली पलटा दी जिसमें मेरे बेटे सुरेन्द्र बघेल की ट्रॉली पटलने से घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गयी।
महिला का कहना है कि पुलिस द्वारा आरोपी वाहन चालक दीपेन्द्र वैश्य जो ट्राली चला रहा था उसकी कार्यवाही न करते हुए मेरे ही बेटे को चालक बना दिया तथा एफ आई आर कि तो मेरे अनुसार न लिख कर मेरे पुत्र को ही ट्रॉली चालक बना दिया मेरे पुत्र की मृत्यु आरोपी दीपेन्द्र वैश्य की लापरवाही से हुई है इसलिए उसके विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही करते हुये अपराध पंजीबद्ध करने तथा निष्पक्ष जांच कराने की कृपा करे।