शिवपुरी। लोकसभा चुनाव 2024 लड़ने वाले अभ्यर्थी अपने चुनाव व्यय लेखे को निर्वाचन परिणाम घोषणा की दिनांक 4 जून से 30 दिनों के अंदर 4 जुलाई तक आवश्यक रूप से कार्यालय जिला निर्वाचन अधिकारी में उपस्थित होकर दाखिल कराए।
अभ्यार्थियों द्वारा निर्वाचन व्यय लेखा दाखिल करने में सुविधा के लिए 27 जून को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर सभागार शिवपुरी में प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस प्रशिक्षण में उपस्थित होकर अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन एजेंट जानकारी प्राप्त कर सकते है।
अपर कलेक्टर ने बताया कि लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना से निर्वाचन लड़ने वाले समस्त अभ्यार्थियों के निर्वाचन व्यय लेखे प्राप्त करने एवं उनकी समस्याओं के समाधान हेतु पेंशन कार्यालय शिवपुरी में स्थित निर्वाचन व्यय लेखा कक्ष में लेखा दल उपस्थित है।
लेखा दल द्वारा निर्वाचन व्यय के लेखे की फाइलिंग की प्रक्रिया, दाखिल किये जाने वाले फार्म व शपथ पत्र आदि तैयार करने में आने वाली कठिनाइयों का निराकरण भी किया जा रहा है। अभ्यर्थी अपने निर्वाचन व्यय के विधिवत तैयार किए गए लेखे, शपथपत्र, अनुसूचियों, व्हाउचर्स व अन्य सुसंगत अभिलेखों के साथ पेंशन कार्यालय शिवपुरी में स्थित निर्वाचन व्यय लेखा कक्ष में नियत तिथि तक जमा कराए।
लोकसभा निर्वाचन 2024 के दौरान लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र 04 गुना से चुनाव लड़ने वाले अभ्यार्थिर्याे के निर्वाचन व्यय के संबंध में 30 जून को अपरान्ह 2 बजे से कलेक्टर सभागार में लेखा समाधान बैठक भी आयोजित की जाएगी। बैठक में अभ्यर्थी अथवा निर्वाचन एजेंट्स उपस्थित होना सुनिश्चित करें।