शिवपुरी। शिवपुरी शहर के देहात थाना सीमा में रहने वाली युवती ने जहर का सेवन कर लिया,इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि पशु चिकित्सालय के सामने फाइनेंस ऑफिस में काम करती थी। फाइनेंस ऑफिसर की तबीयत बिगड़ने पर उसे जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया,जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया वहां उसकी ईलाज के दौरान मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अंजली जोशी उम्र 24 साल पुत्री बृजेश जोशी निवासी जवाहर कॉलोनी थाना देहात आज सुबह अपने घर से ऑफिस काम करने के लिए निकली थी। तभी फाइनेंस ऑफिस के आसपास उसने जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। जिसे तत्काल ऑफिस के नजदीक प्राइवेट हॉस्पिटल में भर्ती कराया, जहां से उसे जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। जिला चिकित्सालय से युवती को मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया। जहां पर युवती का उपचार जारी था लेकिन देर शाम युवती ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम जांच शुरू कर दी है।