SHIVPURI NEWS - मडीखेडा की डीआई लाइन बिछाने एनओसी के लिए नपा ने ऑनलाइन आवेदन किया

Bhopal Samachar

शिवपुरी। अंततः नेशनल पार्क वन क्षेत्र में सीएमओ नगर पालिका केशव सिंह सगर को सीसीएफ की नसीहत पर काम करना पड़ा और उन्होंने ऑनलाइन आवेदन कर नेशनल पार्क और वन क्षेत्र में डीआई पाइप लाइन बदलने की मांग रख अनुमति मांगी ली।

दरअसल शिवपुरी से लेकर सतनवाड़ा तक वनक्षेत्र 1.05 किमी और नेशनल पार्क क्षेत्र 9.55 किमी क्षेत्र में नेशनल पार्क के सीसीएफ ने विधिवत आवेदन किए बगैर अनुमति न देने की बात कही थी। नगर पालिका का तर्क था कि जिस लाइन का हम पूर्व में काम कर चुके हैं वहीं पर तो

लाइन बदलनी है इसमें मानवीय आधार पर अनुमति स्थानीय स्तर से दे दी जाए, लेकिन सीसीएफ उत्तम शर्मा का तर्क था कि जब फरवरी में हुई हमारी अंतिम दौर की बातचीत में हम ऑनलाइन अनुमति ने आवेदन करने कह चुके है जिसके चलते अभी तक ऑनलाइन आवेदन नहीं किया गया।

इसलिए नेशनल पार्क प्रबंधन ने बिना अनुमति काम करने पर कार्रवाई की बात कह दी थी। इसके बाद नगर पालिका ने वन मंत्रालय से श्री मोहंता की अनुमति आने पर काम शुरू की अनुमति मांगी जिसे देने से सीसीएफ ने यह कहते हुए इनकार किया कि यह अधिकृत अनुमति नहीं आप ऑनलाइन आवेदन करिए।