शिवपुरी। जिले के प्रतिष्ठित दून पब्लिक स्कूल ने विगत रविवार मदर्स डे को एक अलग अंदाज से सेलिब्रेट किया। #माय मॉम माय प्राइड कॉन्टेस्ट के माध्यम से बच्चों को अपनी मां के साथ निम्न तीन कैटेगरी सेल्फी ,ड्राइंग और रील में अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर दिया गया था।
तीनों ही कैटेगरी में तकरीबन 150 से अधिक मांओं ने अपने बच्चों के साथ इस कांटेक्ट में बढ़ चढ़कर भाग लिया। आयोजकों को इसका रिजल्ट बनाने में काफी मशक्कत करनी पड़ी क्योंकि सभी प्रविष्टियों काफी रोचक व खूबसूरत तरीके से तैयार कर भेजी गई थी। कहीं बच्चों ने अपनी मां के लिए केक बनाते हुए रील भेजी तो वहीं समान वेशभूषा में आकर्षक पोज देकर सेल्फी तैयार की तो कहीं खूबसूरत विचारों के साथ मां के लिए ड्राइंग भी तैयार की गई।
उल्लेखनीय है कि दून पब्लिक स्कूल द्वारा गर्मी की छुट्टियों के चलते यह पूरा कॉन्टैक्ट वर्चुअल मोड में रखा गया था। जिसमें न केवल शिवपुरी जिले के बल्कि पश्चिम बंगाल व उत्तर प्रदेश उड़ीसा राज्य से भी एंट्री आई थी। दून स्कूल संचालिका डॉक्टर खुशी खान ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी व उनके पुरस्कार व सर्टिफिकेट शीघ्र ही उनके पास भेजने का आश्वासन दिया।
#माय मॉम माय प्राइड कॉन्टेस्ट में यह रहे विजेता
प्रथम कैटेगरी ड्राइंग मैं प्रथम स्थान अंश अग्रवाल क्लास फर्स्ट , द्वितीय स्थान अथर्व प्रताप सिंह चौहान, तृतीय स्थान मुदस्सिर खान , विशेष पुरस्कार स्वाति महेश्वरी
द्वितीय कैटेगरी लाइट कैमरा एक्शन में
प्रथम स्थान सुरोही जैन क्लास फर्स्ट, दृतीय स्थान निहित भसीन क्लास सेकंड ,तृतीय स्थान उदिता जैन क्लास थर्ड ,विशेष पुरस्कार हुमैद व हुसैल क्लास सेकंड, आरना शर्मा क्लास यूकेजी ,अमर कांत गौतम क्लास फर्स्ट
तृतीय कैटेगरी सेल्फी विद मॉम में
प्रथम स्थान प्रज्ञा सराहठे क्लास एलकेजी, द्वितीय स्थान एंजेल कुमारी क्लास यूकेजी, तृतीय स्थान फातिन खान क्लास फर्स्ट, स्पेशल पुरस्कार रियान खान क्लास यूकेजी, अलिजा कुरैशी क्लास यूकेजी , यशस्वी शर्मा क्लास सेकंड ,कृतिका शर्मा क्लास यूकेजी,अविक पंजाबी क्लास थर्ड