कोटा में नीट करने गई काव्या ने यूट्यूब पर सीखा था पापा को चीट करने का प्लान - SHIVPURI NEWS

Bhopal Samachar

शिवपुरी। शिवपुरी जिले में बैराड थाना के कालामढ में निवास करने वाली काव्या धाकड़ के पिता रघुवीर धाकड़ ने कोटा नीट की तैयारी करने भेजा था,लेकिन बेटी ने स्वयं की अपहरण की साजिश रच डाली,काव्या को यह पता था कि वह नीट का एग्जाम क्रेक नहीं कर सकती है इसलिए  उसने रसिया में एमबीबीएस करने का प्लान बनाया था।

कोटा SP अमृता दुहन ने बताया कि काव्या ने यूट्यूब पर वीडियो देखकर पूरी प्लानिंग की थी। यूट्यूब पर उसने सर्च किया कि डायरेक्ट MBBS कौनसी यूनिवर्सिटी करवा रही है। सर्च में उसे रूस की एक यूनिवर्सिटी के बारे में जानकारी मिली। यहां से MBBS करने के लिए उसे 30 लाख रुपए की जरूरत होगी।

रुपयों का इंतजाम करने के लिए काव्या सोशल मीडिया पर क्राइम एपिसोड देखने लगी। इसके बाद उसे सबसे आसान रास्ता अपनी ही किडनैपिंग की साजिश दिखा। उसने वो वीडियो देखे, जिसमें खुद के अपहरण की साजिश रचकर घरवालों से पैसे मांगे गए थे।