SHIVPURI NEWS - बिजली के तारो ने फिर छोडी चिंगारी, खेत में खडी 15 बीघा फसल जिंदा जली

Bhopal Samachar

करैरा। जिले में बिजली के तारों से होने वाली स्पार्किंग के कारण खेतों में फसलों के जलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इसी क्रम में रविवार को करैरा के ग्राम नैकोरा में एक बार फिर खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों में हुई स्पार्किंग के कारण एक खेत में आग भड़क गई और देखते ही देखते यह आग तीन किसानों के खेतों में पहुंच गई। आगजनी में खेतों में खड़ी फसल जलकर खाक हो गई।

जानकारी के अनुसार ग्राम नैकोरा में किसान अपने खेतों में काम कर रहे थे। इसी दौरान अचानक खेत के ऊपर से गुजरे बिजली के तारों में स्पार्किंग हुई। इस स्पार्किंग के दौरान नीचे गिरी चिंगारी से खेत में खड़ी फसल में आग लग गई।

घटना में दशरथ रावत के सात बीघा खेत में खड़ी फसल, मातादीन रावत के चार बीघा खेत में खड़ी फसल और बाबूलाल रावत के चार बीघा खेत में खड़ी फसल में आग लग गई। किसानों ने आग पर काबू पाने का प्रयास किया परंतु आग लगातार भड़कती चली गई। अंततः मामले की सूचना करैरा नगर परिषद की फायर बिग्रेड को दी गई। फायर बिग्रेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया। इस आगजनी में किसानों का काफी नुकसान बताया जा रहा है।