SHIVPURI NEWS - शिक्षक की नौकरी छुड़वाने के लिए रची गई साजिश, बहू को निशाना बनाकर करवाया छेड़छाड़ का मामला दर्ज,

Bhopal Samachar
शिवपुरी। खबर शिवपुरी शहर के पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिल रही हैं जहां एक 55 वर्षीय व्यक्ति शिकायत लेकर पहुंचा कि मैं प्राथमिक शिक्षक हूं, और कुछ लोग मेरी नौकरी छुड़वाने के लिए लगातार साजिश पर साजिश रच रहे हैं। मेरी नौकरी छुड़वाने के लिए अपनी बहू को निराना बनाकर मेरे उपर झूठा छेड़छाड़ का मामला दर्ज करवाया गया हैं। मैं काफी परेशान हूं,और मेरी इज्जत को उछाला जा रहा हैं,इसलिए महोदय निवेदन हैं कि जल्द से जल्द इन लोगों पर कार्यवाही की जाये।

जानकारी के अनुसार निवासी ग्राम पड़ोरा थाना मायापुर तहसील पिछोर के रहने वाले सुरेंद्र सिंह लोधी पुत्र घनश्याम लोधी ने बताया कि अजय सिंह पुत्र इमरत व बद्री पुत्र रघुवर, शिशुपाल पुत्र इमरत और इमरत पुत्र रघुवर समस्त जाति लोधी निवासीगण ग्राम पड़ोरा थाना मायापुर तहसील पिछोर जिला शिवपुरी आपराधिक प्रवृत्ति के होकर आदतन अपराधी हैं।

उक्त लोगों ने दिनांक 18 नवंबर 2023 को थाना मायापुर में मुझे व मेरे परिवारजन कैलाश, संजय, श्रीपत, की झूठी रिपोर्ट दर्ज करवाई है। मैं प्रार्थी पढ़ा लिखा एवं शिक्षित होकर प्राथमिक शिक्षक हूँ। मेरा पुत्र संजय लोधी अतिथि शिक्षक है। इस कारण उक्त लोग मेरे परिवार से द्वेष रखते हैं और झूठे केस दर्ज करवाने के लिए नये नये षड्यन्त्र रचते रहते हैं।

अजयमिल, वद्री, शिशुपाल, इमरत धमकी देते हुए कहते हैं कि हम तुम्हारी नौकरी छुड़वा कर ही रहेंगे या फिर जान से मार डालेंगे। अजयमिल ने पिछले वर्ष 2022 में क्वार की नौ दुर्गा में हमारे साथ मारपीट की गई थी।

तथा साथ ही हमारी झूठी रिपोर्ट की गई हैं अजयमिल ने दिनांक 20 नवंबर 2023 को स्वयं अपनी बहु को माध्यम बनाकर बहु को शिवपुरी ले जाकर हमारे विरूद्ध छेड़खानी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया था। मैं व मेरे परिवारजन शांतिप्रिय है। मैं एक शिक्षक हूं। यह मेरी नौकरी छुड़वाने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। मेरी उम्र करीब 55 वर्ष हैं मैं डायबिटीज व बी०पी० का मरजी हूँ।

मेरा इलाज ग्वालियर डॉ. पुनीत रस्तोगी जी के यहां चल रहा है। मुझे यह लोग झूठी रिपोर्ट करके समाज में छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं एवं मानसिक रूप से परेशान कर रहे हैं। जिससे कि मैं अपनी शाला में शैक्षणिक कार्य एवं शासन के सभी उत्तरदायित्वों का निर्वहन ठीक से नहीं कर पा रहा हूँ। मुझे आये दिन यह लोग गाली गलौज कर रहे हैं व लड़ाई झगड़ा करने पर आदामा रहते हैं वह मुझे शाला आते-जाते समय रास्ता रोककर कट्टे से जान से मारने तैयारी में हैं।


मैं पूर्व में भी थाना मायापुर में आवेदन दे चुका हूँ। लेकिन कोई सुनवाई न होने के कारण मैं आपके पास बड़ी आस से आया हूं,इसलिए यह लोग मेरे ऊपर व मेरे परिवारजन ऊपर छेड़खानी सहित 376 जैसे संगीन केश कभी भी लगा सकते हैं।